इस्माइल शेख
मुंबई- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने नवाब मलिक (Nawab Malik) के उस ट्वीट (twit) पर ऐतराज जताया है, जिसमें उन्होंने उनके परिवार की निजी जानकारियों को साझा किया है। दरअसल नवाब मलिक (Nawab Malik) ने सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्म के अपने ट्वीटर (Twitter) अकाउंट के जरिए कहा था, कि “समीर दाऊद वानखेडे का फर्जीवाड़ा यहां से शुरू हुआ।”
समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) ने मीडिया (Media) को जारी किए अपने पत्र में लिखा है, की “मेरे पिता ज्ञानदेव कचरूजी वानखेड़े साल 2007 में पुणे में एक्साइज विभाग से बतौर सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए थे। मेरे पिता एक हिंदू हैं और मेरी स्वर्गीय मां जाहीदा एक मुसलमान थीं। मैं एक कम्पोजिट, द्विधर्मीय और सेक्यूलर परिवार पला-बढ़ा हूं। मुझे इस बात का गर्व है। मैंने साल 2006 में डॉक्टर शबाना कुरैशी से शादी की थी और साल 2016 में आपसी रजामंदी से हमने तलाक लिया था। इसके बाद साल 2017 में मैंने क्रांति दीनानाथ रेडेकर से शादी की थी।”
“जानबूझकर मेरे और मेरे परिवार से जुड़ी हुई चीजों को ट्विटर जैसे सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। यह मेरी फैमिली की निजता के लिए खतरनाक है। इसके अलावा मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने की साजिश मंत्री नवाब मलिक की तरफ से बीते कुछ दिनों से लगातार की जा रही है। इस वजह से मैं काफी तनाव में हूं।”
Sameer Wankhede की मुश्किलें बढ़ीं
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी (NCB Officer) समीर वानखेड़े Sameer Wankhede) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। एक के बाद एक उनके ऊपर हो रहे आरोपों के मद्देनजर अब उनके खिलाफ इंटरनल इंक्वायरी का आदेश जारी किया गया है। विभागीय जांच का यह आदेश नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के महानिदेशक (Director General) ने जारी किया है। अब समीर वानखेडे के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की विजिलेंस टीम जांच करेगी।
समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की मुश्किलें अब दो तरफा बढ़ने वाली हैं। एक तरफ जहां खुद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की तरफ से ही उनके खिलाफ जांच की जाएगी। वहीं अब प्रभाकर सैल (Prabhaker Sell) के हलफनामे (Affidavit) के बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) भी उनके खिलाफ ‘जबरन वसूली’ (Extortion) के आरोपों के तहत जांच (Enquiry) शुरू कर सकती है। प्रभाकर सैल सोमवार की सुबह मुंबई पुलिस कमिश्नर (Mumbai Police Commissioner) के ऑफिस पहुंचे थे। जहां से उन्हें अंधेरी क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की तरफ ले जाया गया है।
Mumbai Cruise Drugs Case में नया मोड़
Mumbai Cruise Drugs Case के दो सरकारी गवाहों में से एक प्रभाकर सैल (Prabhaker Sell) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सैल ने कोर्ट में एफिडेविट दिया है कि एनसीबी की तरफ से शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) पर केस न बनाने के लिए दूसरे गवाह किरण गोसावी (kiran Gosavi) के जरिए रिश्वत मांगी गई थी।
इसे भी पढ़ें- Cruise Drugs case: NCB अधिकारी पर ‘जबरन वसूले’ के गंभीर आरोप, DDG करेंगे जांच
अपने हलफनामे (Affidavit) में प्रभाकर (Prabhaker) ने दावा किया कि 25 करोड़ रुपये की मांग से डीलिंग 18 करोड़ रुपये में फाईनल हुई थी। इसमें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) को 8 करोड़ रुपये देने की बात उन्होंने फोन पर सुनी थी। समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) ने इन आरोपों को दुखद और निंदनीय करार देते हुए कहा, कि “यह एफिडेविट एनडीपीएस कोर्ट में है, इसलिए वहीं इसका जवाब देंगे।”
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.