विशेष संवाददाता
मुंबई- तेल कंपनियों ने शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 35-35 पैसे बढ़ा दिए गए हैं। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 113 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गई, तो वहीं चेन्नई में डीजल 100 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से यातायात और बाकी खरीदारी पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। (Petrol- Diesel Price today)
इंडियन ऑयल द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल के कीमत बढ़कर 107.24 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल की कीमत भी 95.97 प्रति लीटर दर्शा रही है। देश के 4 बड़े शहरों में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल मुंबई में हैं। यहां इसके दाम 113.12 रुपए प्रति लीटर है। देश की आर्थिक राजधानी में डीजल भी 104 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल 104.22 और 107.78 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं डीजल की कीमत भी बढ़कर 100.25 और 99.08 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है।
देशभर में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के स्तर को पार कर चुकी है, जबकि राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र समेत लगभग 6 राज्यों में डीजल भी 100 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा कीमत पर मिल रहा है। आप को बता दें, कि तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमत तय करती है। हर शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.