दुर्घटना के लिए जिम्मेवार मनपा अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो -आजमी
सरकार से मृतक और घायलों के परिजनों को तत्काल मदद देने की मांग की
संवाददाता – (इस्माइल शेख)
मुंबई – समाजवादी पार्टी के मुंबई एवं महाराष्ट्र अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी ने गुरूवार को मालाड पूर्व के पिंपरीपाड़ा जाकर दीवार गिरने से हुई दुर्घटना का जायजा लिया!
इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों से बात की, उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों की स्थिति की जानकारी भी ली और उन्हें बेहतर इलाज मुहैया करवाने का निर्देश दिया!
बता दें कि सोमवार रात भारी के कारण, मालाड पूर्व के पिपंरीपाड़ा में दीवार गिरने से 26 लोगों को मौत हो गई और इस घटना में करीब 75 लोग घायल हैं! आजमी ने गुरूवार को पिंपरीपाड़ा जाकर राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया!
इस दौरान सरकार से मृतकों के परिजनों और घायलों को तत्काल आर्थिक मदद देने के साथ हर संभव सहायता देने की मांग की है! आजमी ने बताया कि यहाँ ज्यादातर लोग गरीब हैं ऐसे में बारिश से हुई दुर्घटना से इनका सबकुछ उजड़ गया है! इन्हें तत्काल मदद की जरुरत है! उन्होंने बताया कि दीवार को नवंबर 2017 में बनाया गया था! यानी की ये दीवार सिर्फ एक बारिश तक ही चली और दूसरी बारिश में दीवार गिर गई! लोगों का आरोप है की बारिश का पानी बहने के लिए दीवार में एक भी होल नहीं छोड़ा गया था! जिसके कारण भारी बारिश के दौरान दीवार पर दबाव बना और वह गिर गई! ऐसे में आजमी ने घटना के लिए जिम्मेवार मनपा अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है! हालाँकि हादसा होने के बाद मनपा ने इस मामले में जांच के आदेश दिये है! इसके साथ ही राज्य सरकार ने भी इस मामले में उच्च स्तरिय जांच का फैसला किया है! बुधवार को सौंपी गई जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला कि जलाशय से दीवार की ओर बहने वाले पानी के दबाव के कारण दीवार गिर गई! आजमी के साथ नगरसेविका और मुंबई महिला अध्यक्ष रुखसाना सिद्दीकी,दिंडोशी तालुका अध्यक्ष इंद्रजीत यादव,मुंबई सचिव राधेश्याम यादव ,इकबाल बस्तीवाला सहित उत्तर मुंबई जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.