इस्माइल शेख
मुंबई- 22 जून गोरेगांव पूर्व से रिटायर पुलिस सहायक आयुक्त (ACP) के बेटे के पास से कथित 437 LSD ब्लॉट और 300 ग्राम गांजा बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिए गया है।
स्वापक नियंत्रण (नारकोटिक्स कंट्रोल) ब्यूरो से मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक, श्रेयस केंजले को सोमवार रात गुप्त सूचना के आधार पर गोरेगांव पूर्व के नागरी निवारा कॉम्प्लेक्स से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है।
एलएसडी (LSD) के बारे में जानकारी देते हुए बता दें, कि इसे को अमीरों का नशा कहा जाता है। इसके एक स्टैम्प (डाक टिकट जितना साइज) की कीमत 4 से 5 हजार रुपये तक होती है। एलएसडी ड्रग्स का पूरा नाम “लाइसर्जिक एसिड डाइएथाइलामाइड” का नशा करने वाले लोग इसे स्वर्ग का टिकट भी कहते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा आरोपी से पूछताछ के आधार पर मंगलवार को भी छापेमारी जारी रही। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.