इस्माइल शेख
मुंबई- गोरेगांव पूर्व का आरे परिसर पिछले कई सालों से विवादों में रहा है! यहां भ्रष्टाचार को लेकर कई शिकायतें सामने आ चुकी है! पिछले शिकायत के मुताबिक, यहां सरकारी जमीन कब्जा करना सरकारी गोदामों पर गैरकानूनी कब्जा कर भाड़ा वसूलना ऐसी सैकड़ों शिकायतें आरे दुग्ध विकास कार्यालय में मौजूद है ! जिसपर कानूनन सही शिकायत किए जाने पर कार्रवाई करना विभागीय कर्मचारी का दायत्व है ! लेकिन यहां कागजातों पर कार्रवाई दिखाते हुए शिकायतकर्ता को ही रास्ते से हटाने की शाजिश रच दी जाती है! पर इस बार शिकायतकर्ता ने सीधे एन्टी करप्शन ब्यूरों से मदद मांगकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नथू राठोड़ को गिरफ्तार करवा दिया साथ में कार्यालय का एक सिपाही भी रंगेहाथ पकड़ा गया!
मिली जानकारी के मुताबिक, गोरेगांव पूर्व आरे कॉलोनी यूनिट- 32 का रहने वाला शिकायतकर्ता माने अपनी घर की मरम्मत के लिए आरे दुग्ध वसाहत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नथू विठ्ठल राठोड़ से मुलाकात कर परमिशन मांगी, उन्होंने रिपेयरिंग के मामले को लेकर कार्यालय के सिपाही अरविंद त्रिभुवन तिवारी से मुलाकात करने को कहा, जब त्रिभुवन ने मुलाकात की तो कार्यालय के सिपाही त्रिभुवन ने माने से 50 हज़ार रुपयों की डिमांड कर बताया, कि राठोड साहब ने आप से रिपेयरिंग की परमिशन के लिए 50 हजार रुपए लेने को कहा है!
दो पदों का भार
रिश्वत के पैसे देने में असमर्थ माने ने 14 मई 2021 को इसकी शिकायत बृहन्मुंबई एन्टी करप्शन ब्यूरों को कर दी! एन्टी करप्शन ब्यूरों ने इसकी पड़ताल के लिए शिकायतकर्ता माने के साथ 19 मई 2021 को नथू राठोड़ से मुलाकात की तो मुंबई की वरळी दुग्ध डेयरी के अपने कार्यालय में बैठकर राठोड़ ने फिर एक बार रिपेयरिंग परमिशन के लिए माने को आरे दुग्ध वसाहत कार्यालय के सिपाही अरविंद त्रिभुवन तिवारी से मुलाकात करने को कहा! यहां आप को बता दें, कि नथू राठोड़ को दुग्ध विकास प्रशासन की ओर से दो-दो पदों का भार दिया गया था! इसका फायदा उठाते हुए नथू राठोड़ शिकायतों को दर किनार कर भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डुबकी लगा रहा था! यहां तक की केंद्र शासित RTI के तहत शिकायत और साथ ही निपटारे याने अपिलीय अधिकारी के तौर पर भी नथू राठोड़ ही तैनात था! यानी खुद के खिलाफ शिकायत पर निपटारे का अधिकार भी नथू विठ्ठल राठोड के पास ही था! ऐसे अधिकार दुग्ध विकास प्राधिकरण ने इन्हें कैसे दे दिया यह भी एक जांच का विषय है!
50 हजार रुपयों की डिमांड
एन्टी करप्शन अधिकारियों के साथ आरे दुग्ध वसाहत कार्यालय के सिपाही अरविंद त्रिभुवन तिवारी से 24 मई 2021 को मुलाकात हुई तो सिपाही अरविंद ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी नथू राठोड़ के लिए 50 हजार रुपयों की डिमांड की! शिकायतकर्ता की जानकारी कनफर्म होने के बाद एन्टी करप्शन ब्यूरों ने जाल बिछाकर कार्रवाई की तो सिपाही अरविंद त्रिभुवन तिवारी ने रिश्वत के 50 हज़ार रुपये स्वीकारे और मुख्य आरोपी नथू विठ्ठल राठोड़ के समझ हाज़िर कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नथू राठोड़ की सहमती ली! यहां एन्टी करप्शन ब्यूरों ने रंगेहाथ दोनों को अपने कब्जे में लेकर भ्रष्टाचार प्रतिबंधक अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत गिरफ्तार किया है!
मुंबई एन्टी करप्शन ब्यूरों की अपील..
बृहन्मुंबई एन्टी करप्शन ब्यूरों ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा, कि भ्रष्टाचार संबंधी किसी भी तरह की जानकारी अथवा सरकारी विभाग में कार्यरत किसी भी कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत पर तुरंत बृहन्मुंबई एन्टी करप्शन ब्यूरों से संपर्क करें!
संपर्क- एन्टी करप्शन ब्यूरों बृहन्मुंबई, 91 सर पोचखानवाला मार्ग, वरळी मुंबई टोल फ्री क्र. 1064 दूरध्वनी क्र. 022- 24521212, फेक्स क्र. 022-24922618,Website :- acbmaharashtra.gov.in, email:- [email protected], email:- [email protected], Facebook :- www.facebook.com – Maharashtra ACB. Mobile app:- www.acbmaharashtra.net
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.