इस्माईल शेख
मुंबई- रायगढ़ से गिरफ्तार अंडरवर्ल्ड डॉन के गुर्गे आरिफ भुजवाला की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों की जांच में आए दिन सनसनीखेज़ खुलासे सामने आ रहे हैं! ताज़ा जानकारी के मुताबिक इसके तार पड़ोसी देश पाकिस्तान से होने के पुख्ता सुराग NCB को मिले है! जांच टिम पाकिस्तान के लिए रवाना होने की तैयारी कर रही है!
आप को जानकारी देते चलें, कि डॉन दाऊद इब्राहिम का भाई अनीस इब्राहिम का करीबी माना जाने वाला आरिफ भुजवाला को NCB ने रायगढ़ से गिरफ्तार किया था! अधिक जानकारी के मुताबिक पिछले बुधवार यानी 20 जनवरी NCB ने एक सूचना के आधार पर मुंबई स्थित डोंगरी में चल रहे आरिफ की ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा करते हुए छापेमारी की थी! तभी से आरिफ फरार चल रहा था!
दाऊद इब्राहिम की फैक्ट्री
ऐसा कहा जा रहा है, कि ये फैक्ट्री दाऊद इब्राहिम की है जिसे डोंगरी में रहकर चिंकू पठान और आरिफ भुजवाला संभालते थे! छापेमारी के दौरान NCB को करोड़ों रुपये की ड्रग्स बड़ी मात्रा में कैश और हथियार भी बरामद हुए! वहीं आरिफ भुजवाला को ड्रग्स कारोबार का पाब्लो एस्कोबार भी कहा जाता है! इसने इसी कारोबार से 100 करोड़ की संपत्ति बनाई है! आरिफ भुजवाला के दुबई में भी काफी अच्छे संबंध हैं! इस केस में NCB ने परवेज खान उर्फ चिंकू पठान और उसके साथी जाकिर हुसैन फजल हुक शेख को गिरफ्तार कर NDPS Act. की धारा 8c, 22, 25, 29 के तहत मामला दर्ज किया है!
जांच में NCB ने नवी मुंबई के घणसोली में चिंकू के घर की तलाशी ली! जहां 2.9 ग्राम हेरोइन, 52.2 ग्राम MD ड्रग्स के अलावा 9MM की पिस्तौल भी बरामद हुई है! छापेमारी के दौरान भिवंडी में पेशे से रैपर राहुल कुमार वर्मा से भी पूछताछ की! विभाग को शक है कि वो चिंकू पठान के लिए एमडी ड्रग्स की सप्लाई का काम करता था!
ऑटोमेटिक ब्लैंक रिवाल्वर और भारी मात्रा में ड्रग्स
NCB को चिंकू के साथी आरिफ भुजवाला के घर छापेमारी में ऑटोमेटिक ब्लैंक रिवाल्वर और भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ ही 2 करोड़ 18 लाख 25 हजार 600 रुपये कैश बरामद हुए! जानकारी के मुताबिक कैश पैसे ड्रग्स बेचने से मिले हैं! सबसे बड़ा खुलासा मुंबई के नूर मंजिल में ड्रग्स की फैक्ट्री जो चलाई जा रही थी ये फैक्ट्री चिंकू का साथी आरिफ चलाता था!
दाउद के गढ़ डोंगरी में चलाई जा रही इस फैक्ट्री से 5.69 किलो मेफेड्रोन यानी एमडी ड्रग्स मिला, इसके अलावा एक किलो Methamphetamine और 6.126 Kg एफेड्रिन ड्रग्स बरामद हुआ है! इसके अलावा ड्रग्स बनाने की मशीनें और इस्तेमाल होने वाला सामान भी बरामद किया गया है! सूत्रों का कहना है कि चिंकू पठान और आरिफ भुजवाला मुंबई और आसपास के इलाकों में ड्रग्स के कारोबार के नेटवर्क का अहम हिस्सा हैं! पुलिस को शक है कि ये दोनों अंडरवर्ल्ड के ड्रग्स कारोबार के अहम किरदार हैं!
पाकिस्तान से जूड़े तार
वहीं जांच में इनके तार पाकिस्तान से जूड़े होने की खबर ने पूरे देश के जांच एजन्सियों को चौकन्ना कर दिया है! बता दें कि जांच में NCB को पता चला, कि आऱिफ की पत्नी के तार पाकिस्तान से जूडी हुई है! अब महकमा अधिक जांच के लिए पाकिस्तान रवाना होने की तैयारी कर रहा है!
NCB की जांच में आरिफ भुजवाला और उसके साथी चिंकू पठान का कुख्यात तस्कर राजपूत के साथ संबंध पाया गया है! जिसमे दोनों ने पश्चिम एशिया में हवाला के जरिए किए आर्थिक व्यवहारों से पाकिस्तान की जानकारी सामने आई है! इस केस में भुजवाला की पत्नी दुबई से पाकिस्तान के कराची क्यूं गई? वहां किससे मिली? इस पर NCB जांच कर रही है!
मामले में पहली गिरफ्तारी कोपरखेरणे से चिंकू पठान फिर जांच में रायगड़ के मानगांव से भुजवाला मुंबई के डोंगरी में फैक्टरी और इनकी संपत्ती की जांच में आरिफ का डोंगरी, मुंबई सेंट्रल, वसई, मीरा रोड परिसर में करोड़ों की संपत्ती खरिदे जाने का पता चला है! एक अधिकारी के मुताबिक आरिफ के 5 से 6 बैंक खातों का पता चला है इन खातों से हुए व्यवहारों की NCB जांच कर रही है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.