इस्माईल शेख
मुंबई- मुंबई उपनगर पत्रकार संघ द्वारा कांदिवली के कंट्री क्लब में लिट्टी चोखा स्नेह समारोह 2021 का आयोजन किया गया था! कार्यक्रम पत्रकार और पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में कुशलता पूर्वक सम्पन्न हुआ!
मुख्य अतिथि पुलिस उपायक्त
कांदिवली पश्चिम एस. वी. रोड़ से लगकर पारेख नगर स्थित कंट्री क्लब में “मुंबई उपनगर पत्रकार संघ” द्वारा इस वर्ष लिट्टी चोखा स्नेह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई पुलिस परिमंड़ल 11 के पुलिस उपायक्त विशाल सिंह ठाकुर ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई साथ ही प्रमुख अतिथी मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी अकबर पठान, एवं अतिथी के रूप में कांदिवली के नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बाबासाहेब सालुंखे, मालाड के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक धनन्जय लीगाड़े, पुलिस निरीक्षक रवि अडाणे , पुलिस निरीक्षक विजय कांदळगांवकर, क्राइम ब्रांच यूनिट 11 के पुलिस निरीक्षक सुनील माने, महेश राउत, कन्ट्री क्लब के मैनेजर माइकल तथा फिल्म जगत के कलाकार अभिनेता दयाशंकर पांडे, संगीतकार राम शंकर एवं नगरसेवक कमलेश यादव सहित भारी संख्या में मुंबई के जाने माने पत्रकार गण उपस्थित रहे!
सुप्रसिद्ध कवि सुरेश मिश्रा और विनय शर्मा दीप ने अपनी हास्य और व्यंग की कविताओं से उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया! इस कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार शिवपूजन पांडे ने किया!
कार्यक्रम का आयोजन टीवी9 के पत्रकार गोविन्द ठाकुर, आज तक के पत्रकार शिव शंकर तिवारी, मेट्रो इंडिया के न्यूज़ संपादक जटाशंकर सिंह, न्यूज़ नेशन के पत्रकार राम गुप्ता, न्यूज़ 18 के पत्रकार विनय दुबे और ग्रेटर मुंबई के संपादक नवीन पांडे एवं पत्रकार मित्रों के सहयोग से किया गया था!
सहपाठियों का मनोबल बढ़ाने का कार्य
आयोजक गोविन्द ठाकुर, शिव शंकर तिवारी, जटाशंकर सिंह, राम गुप्ता, विनय दुबे और नवीन पांडे ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया! पत्रकारों को लगातार खबरों के लिए भागदौड़ करते तो बहोत देखा पर इसी बीच मिलने वाले पुलिस अधिकारियों राजनेताओं और फिल्मी कलाकारों को एक दूसरे के प्रति स्नेह और दोस्ताना अंदाज इस कार्यक्रम में देखने को मिला ! बता दें कि मुंबई उपनगर पत्रकार संघ पिछले कई वर्षों से स्नेह सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित कर अपने सहपाठियों का मनोबल बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं! इसी बीच एक दूसरे को फुलों की माला और गुलदस्ते देकर पत्रकारों ने समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को सही तरिके से अंजाम देने वालों को प्रोत्साहित करने का भी कार्य किया!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.