- कांदिवली पूर्व, ठाकुर बैंकट हॉल में गोष्ठी का आयोजन.
- स्थानीय नगर सेविका माधुरी योगेश भोईर ने किया गोष्ठी का आयोजन.
- उत्तर प्रादेशिक विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत की उपस्थिति सराहनीय रही.
इस्माइल शेख
मुंबई- कांदिवली पूर्व की शिवसेना नगर सेविका माधुरी योगेश भोईर ने बताया कि ठाकुर सिनेमा के आगे चौराहे से लेकर ठाकुर विलेज और जानू पाड़ा तक रात में सड़क सुनी हो जाती है जहां 8 से 10 के ग्रुप में शराब, गांजा पीते हुए अराजक तत्व बैठे रहते हैं! जिनके चलते असुरक्षित समझती है! कल कोई बड़ा हादसा संभव है! यहीं नहीं ठाकुर कॉलेज के गेट नंबर 1 से सिंह स्टेट रोड नंबर 5 तक रात में अंधेरा रहता है, वहां भी अराजक तत्व शराब, गांजा, चरस पीने वाले ग्रुप में बैठते हैं! जिससे अकेला व्यक्ति भी जाने का साहस नहीं कर पाता रात्रि में पुलिस की गश्त अपरिहार्य है जो ऐसे अराजक तत्वों को पकड़ कर जेल की हवा खिलाए!
बच्चियों के साथ गलत व्यवहार
गोष्टी में 5 और 6 साल की बच्चियों के साथ गलत व्यवहार पर मंथन हुआ! निष्कर्ष निकला कि मुंबईकर अपने पड़ोसियों की असामान्य या संदिग्ध गतिविधियों पर ध्यान देते रहें! बच्चों की सुरक्षा जनता करें! गोष्टी सफल रही, जिसमें अबोध बालिकाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना जरूरी है! पुलिस घटना के बाद ही पहुंचती है! सुरक्षा के लिए जनता तो तैयार है, मगर पुलिस को अराजक तत्वों की धरपकड़ भी करनी चाहिए ताकि वे सड़कों के किनारे न बैठ पाए! बिना पुलिस सहयोग के सुरक्षा असंभव है!
अभिभावकों को प्रेस की तरफ से सुझाव है, कि छोटी बच्चियों की सुरक्षा करने के साथ ही बड़ी लड़कियों को कराटे की ट्रेनिंग जरूर दी जाए ताकि वे अपनी रक्षा खुद कर सकें! साथ ही छोटी बच्चियों को गुड टच और बैड टच का फर्क समझाते हुए किसी के द्वारा टॉफी, चॉकलेट, कुल्फी देने पर न लें और घर पर जरूर बताएं!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.