नितिन तोरस्कर
मुंबई- संसद भवन में केंद्र सरकार के खिलाफ कई विपक्षी पार्टियों ने विरोध प्रदर्शन किया! सभी विपक्षी पार्टियों की मांग थी कि केंद्र उनकी बकाया जीएसटी की राशि चुकाए! इस दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला! उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र की 25 हजार करोड़ की राशि नहीं चुका रही है! ऐसे में हम कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई कैसे जारी रखें?
जानकारी के मुताबिक, संसद में कई विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया! जिसमें टीआरएस, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, आरजेडी, आम आदमी पार्टी, एनसीपी, समाजवादी पार्टी और शिवसेना शामिल थे! विरोध के दौरान बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कि “केंद्र सरकार जीएसटी की बैठक में विकल्पों के मामले में हमें मजबूर करती है, तो ये भारत की सबसे बड़ी ऐतिहासिक भूल होगी!”
आप को बता दें कि केंद्र सरकार ने जीएसटी मामलों में राज्यों को दो विकल्प दिए हैं! हालांकि इन विकल्पों के मामले में भी राज्य सरकारें सहमत नहीं है! पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री का कहना है, कि “इन विकल्पों के मामले में केंद्र सरकार राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल कर रही है!”
दूसरी तरफ महाराष्ट्र के शिवसेना सांसद एवं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने संसद में कहा, कि “इस मामले में केंद्र सरकार को राज्यों की मदद करनी चाहिए!” कहा, कि “केंद्र सरकार को पीएम केयर्स फंड से राज्यों की मदद करनी चाहिए!” संजय राउत ने कोविड-19 का हवाला देते हुए कहा, कि “अगर केंद्र सरकार ऐसा नहीं करती, तो राज्यों के लिए कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ना काफी मुश्किल हो जाएगा!”
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.