नईम दळवी
रायगड– चक्रवाती तूफान से प्रभावित कोकण के रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों के महाविद्यालयों में भारी नुकसान हुआ है! यही नहीं कोकण के अरब सागर किनारे रहने वालों को भी नुकसान झेलना पड़ा है! राष्ट्रवादी वेलफेयर ट्रस्ट ने तुरन्त सहायता के लिए हाथ बढ़ाया! ट्रस्ट की ओर से इसके पहले भी समुद्र किनारे रहने वाले और शिक्षा संस्थानों को 50 लाख रुपए के पतरे बांटे थे! पतरे बांटते समय संज्ञान में आया कि दोनों ही जिलों के शिक्षा संस्थानों में छात्रों के उपयोग आने वाले उपकरण भारी मात्रा में क्षतिग्रस्त हो गए है! चक्रवाती तूफान से शिक्षा संस्थानों को भारी नुकसान हुआ है!
लॉकडाउन में अवैध निर्माण का धंधा फल-फूल रहा मनपा, मुंबई कानूनों का हो रहा चीरहरण, कौन लगाए लगाम?
इनकी सहायता के लिए राष्ट्रवादी वेलफेयर ट्रस्ट ने चक्रवाती तूफान से प्रभावित 13 महाविद्यालयों को 100 कम्प्यूटर देना का फैसला किया! उसे शीध्र ही अमल में लाने के लिए सहकार भांडार के चेयरमैन संजय शेटे और हिंदुजा महाविद्यालय के निवृत्त (रिटायर) प्राचार्य डॉ शिवारे का सहयोग मिला! कोंकण के महाविद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ कम्प्यूटर की पहली खेप मुंबई से भेजी जा चुकी है! इस मौके पर राष्ट्रवादी कोंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील, सांसद सुप्रिया सुले और रायगड जिले के पालक मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया!
Mumbai BMC: पी/नार्थ वार्ड के सहाय्यक अभियंता दत्तात्रय भोये का सफेद झूठ का पर्दाफ़ाश!!
इस मौके पर राष्ट्रवादी वेल्फेयर ट्रस्ट के पत्रकार परिषद में संबोधित करते हुए जयंत पाटिल ने कहा, कि “राष्ट्रवादी वेल्फेयर ट्रस्ट के माध्यम से प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान वाले क्षेत्रों में जरुरत मंद तथा अत्यंत परेशान लोगों की मदद की जा रही है! डॉ. शिवारे सर और संजय शेटे की ओर से शैक्षणिक विभाग को मदद मिलने के लिए पहल की! उन्हीं के सहयोग से 13 महाविद्यालयों को 100 कंम्प्यूटर दिए जा रहे हैं! प्रत्येक महाविद्यालय को 5 से ज्यादा और 10 से कम कंम्प्यूटर दिए जा रहे हैं!” उन्होंने और अधिक जानकारी देते हुए अपनी ओर से गवाही देते हुए बताया, कि “आदरणीय शरद पवार के आग्रह पर प्राकृतिक आपदा से नुकसान होने पर मदद की जाती रही है! यह सहायता अंतिम नहीं है! आगे भी ट्रस्ट सहायता जारी रखेगी! इसकी मैं गवाही देता हूँ! “
प्राकृतिक आपदा के दंश झेल चुके कोंकण के 13 महाविद्यालयों को सहायता मिलने के लिए डॉ. शेवारे सर और संजय शेटे की पहल पर मुंबई विद्यापीठ की निधि से पहले ही 67 लाख रुपयों की सहायता दी गयी है! इसपर राष्ट्रवादी वेल्फेयर ट्रस्ट के हेमंत टकले का इस मौके पर आभार व्यक्त किया गया!
Maharashtra crime: मटका किंग मुन्ना उर्फ जिगनेश ठक्कर की गोली मारकर हत्या!!
राष्ट्रवादी वेल्फेयर ट्रस्ट तथा राष्ट्रवादी कोंग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सांसद शरद पवार की प्रेरणा और मार्गदर्शन में ट्रस्ट देश के अनेक प्रान्तों में भी प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों की मदद करती रही है! पिछले साल महाराष्ट्र के सांगली और कोल्हापूर के महापुर में राष्ट्रवादी वेल्फेयर ट्रस्ट ने पीड़ितों तक सहायता अधिक से अधिक पहुंचाने का काम किया! सहायता पहुंचाना ही ट्रस्ट का उद्देश्य है!
राष्ट्रवादी वेल्फेयर ट्रस्ट प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों की सहायता करती रहती है! ये आगे भी जारी रहेगा! ट्रस्ट के माध्यम से लोगों की सहायता के लिए अनेक दान दाता डायरेक्ट राष्ट्रवादी वेल्फेयर ट्रस्ट को मदद करते हैं! अब तक ऐसे काफी लोगों ने ट्रस्ट को आर्थिक मदद की है! आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों की और अधिक मदद हो सकें इसके लिए लोगों को ट्रस्ट की ओर से आर्थिक मदद करने की अपील की गई है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.