- P/N नार्थ के भ्रष्ट अभियंता ने रचा भ्रष्टाचार का कीर्तिमान
- 60 हजार वर्ग फीट के खुले मैदान पर हो रहा अतिक्रमण
- करोड़ों की हुई डील
सुभाष कोटियन
मुंबई- मलाड (पूर्व) वैभव शॉपिंग सेंटर के सामने, वार्ड क्रमांक 41 जनरल ए.के. वैद्य मार्ग मलाड (पूर्व) में 60 हजार वर्ग फीट खुले स्थान पर जहां कल तक हरियाली थी! सैकड़ों पेड़ की बेरहम कटाई कर अवैध कब्जा किया जा रहा है! कुल 80 रूम बनवाने की साजिश हुई है! खड़े किए जा रहे हैं पतरे के रूम! एक तरफ कोरोना संक्रमण से मुंबई त्रस्त है तो दूसरी और पेड़ों (वृक्षों) की कटाई के बाद 80 रूम बनाने के लिए पतरे की दीवार बन रही है!
Maharashtra: ट्रस्ट की जमीन पर अवैध कब्जा मनपा और तहसील अधिकारियों पर हो कार्रवाई!!
विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि वहां 80 रूम तैयार किए जाने की साजिश की जा रही है, जिसमें से पतरे के 20 रुम बनाकर तैयार किए जा चुके हैं! जिसमें और 60 रूम बनवाने की साजिश की जा रही है! बताते चलें कि ठेकेदार बृहन्मुंबई महानगरपालिका इंजीनियर दत्तात्रय भोये, मुकादम राजेश भोजिया के संरक्षण और निर्देश में अवैध रूप से बांध काम किया जा रहा है!
सूत्र बताते हैं कि ठेकेदार मनपा इंजीनियर और मुकादम ने इस अवैध निर्माण की साजिश में गार्डन विभाग के सहायक अभियंता मयूरेश भोईर को भी शामिल कर लिया है! बताया जाता है कि SRA में अधिक FSI पाने की साजिश रची जा रही है! किसी बिल्डर को फायदा पहुंचाने के लिए कब्जे की साजिश रची गई है! यह भी ज्ञात हुआ है कि इस साजिश में SRA बिल्डर के शामिल होने से करोड़ों रुपए घूस का सौदा हुआ है!
कोविड-19 के बीच महाराष्ट्र में ईद उल-अज़हा पर सरकारी फरमान!!
क्या मनपा आयुक्त उद्यान विभाग, वन विभाग के आयुक्त, फॉरेस्ट रेंजर, फॉरेस्ट ऑफिसर इस मामले की न्यायिक जांच कराकर साजिश कर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके दंडित करेंगे या फिर लेनदेन का सिलसिला उन तक भी पहुंचा है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.