नितीन तोरस्कर
मुंबई– देश की राजधानी दिल्ली में होने वाली परंपरागत “स्वतंत्रता दिवस” समारोह में ‘कोरोना’ महामारी के चलते केंद्र सरकार ने बदलाव करने का निर्णय लिया है! जो अब तक नहीं हुआ पर परिस्थितियों को देखते हुए सरकार को कदम उठाने पड़ रहे है! इस बार लाल किले पर होनेवाला स्वतंत्रता दिवस के समारोह कार्यक्रम मे बदलाव करने का महत्वपूर्ण निर्णय केंद्र सरकारने लिया है! बदलाव के मुताबिक, कार्यक्रम में छोटे बच्चे और नेशनल कैडेट फोर्स के विद्यार्थीयो को भी प्रवेश नही दिये जाने की खबर है! जो देश की ऐतिहासिक घटना मे पहली बार बदलाव किया जा रहा है!
Maharashtra: कोविड-19 के “लॉकडाउन” में 1 लाख 76 हजार 418 अपराधीक मामले दर्ज- गृहमंत्री अनिल देशमुख
देश में विश्वव्यापी ‘कोरोना’ महामारी का संकट बढ़ने के कारण उथल-पुथल मचा हुआ है! ऐसे में कुछ दिनों बाद ही 15 अगस्त 2020 को होने वाले “स्वतंत्रता दिवस” के मौके पर इसका ऐतिहासिक असर देखा जा सकता है! महामारी के चलते इस बार लाल किले पर “स्वतंत्रता दिवस” कैसे मनाया जायेगा इस पर सब की निगाहें टीकी हुई थी! अन्तत: इस पर हल ढुंडते हुए केंद्र सरकारने इस बार लाल किले पर होनेवाले समारोह मे बदलाव करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है! इसके अनुसार पिछले वर्ष की तुलना मे सिर्फ 20 प्रतिशत व्हिव्हिआयपी को ही आमंत्रित किये जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है! साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये इस बार समारोह मनया जाने वाला है!
Maharashtra: कैबिनेट मंत्री असलम शेख की पहल पर बॉलीवुड के सितारे भी डिब्बावालों की मदद में आगे आए!!
सुरक्षा के मद्देनज़र इस बार लाल किले पर स्वतंत्रता समारोह के आयोजन की तैयारी के लिये कुछ दिन पहले सरक्षण विभाग के सचिव अजय कुमार और भारतीय पुरातात्त्व विभाग (एएसआई) के संचालक ने लाल किले का दौरा किया था! इस मौके पर पूरे परिसर का जायजा लेने के बाद कुछ बदलाव किए जाने के निर्णय लिए गए हैं! समारोह में हर बार की भांति लोग तो कम रहेंगे ही साथ ही देशभर के नेताओं को भी प्रधानमंत्री से दूर रखा जाएगा!
Viral Video: मुंबई की सड़क पर पत्नी ने पति को गर्लफ्रेंड के साथ कार में रंहेहाथों पकड़ा और फिर…
आप को बता दें की, लाल किले पर हर बार परंपरागत मनाए जाने वाले देश के सबसे बड़े समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करते समय उनके दोनो तरफ हरबार 900 व्हिव्हिआयपी की बैठने की व्यवस्था की जाती थी! इस बार ईन जगहों पर किसी को भी बैठने की अनुमती नही होगी व्हिव्हिआयपी बैठने की व्यवस्था पहले से थोडी दुरी पर 100 लोगो के लिये की जायेगी!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.