अशफाक खान
पालघर- वसई पूर्व के वालीव पुलिस थाने अंतर्गत एक भंगार की दुकान में प्रतिबंधित गुटका, पान मसाला और तंबाकु छिपाकर बेचने के लिए, दुकान मालिक ने जमा किया था! जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 7 लाख 36 हजार 160 रुपए का माल जप्त किया और नालासोपारा पश्चिम के सुपारा गांव में रहने वाले दुकान मालिक आरोपी रजुद्दीन तथा अफजल मेमन को गिरफ्तार किया है!
Maharashtra: बिजली के महंगे बिल को लेकर लोगों का विरोध, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन…
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग पैकेट और बोरीयों में गुटखा, पान मसाला, और तंबाकु की भारी मात्रा में खेप जमा किया हुआ था! विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर तलाश करने गई पुलस ने प्रतिबंधित अम्लीय पदार्थ जप्त कर आरपीयों के खिलाफ वालीव पुलिस थाने में गु.र.क्र. 621/2020 में भादवी की धारा 328, 269, 270, 273, 188, 26, 4, 30(2)(अ) 51(बी) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है!
मुंबईकरों के पानी की समस्या हुई खत्म, मनीष दुबे ने माना जलसंपदा मंत्री जयंत पाटिल का आभार..
मामले में वालीव पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास चौगुले की निगरानी में पुलिस थाने के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी जांच कर रहे हैं! आरोपीयों ने इतनी भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा, पान-मसाला और तंबाकु कहां और किसकी मदद से खरीदा या चूराया या कहां से लाया गया पुलिस इसका पता लगाने में लगी है!
National Teachers Award के लिए लिंक पर क्लीक करें, आवेदन भरने की आखरी तारीख 6 जुलाई, जल्दी करें..
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.