नितिन तोरस्कर
मुंबई- मुंबई रास्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से मुंबईकरों की महंगी लाइट बिल के खिलाफ जेलभरो आंदोलन किए जाने की घोषणा की है! Protest against heavy electric bill in this pandemic के तहत 22 जून से 30 जून तक, मुंबई विभागीय रास्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी हिंदी भाषी विभाग के मनीष दुबे ने इसकी घोषणा करते हुए बताया, कि “लॉकडाउन में कामकाज बंद होने के बावजूद बिजली विभाग लोगों को बिजली का ज्यादा बिल भेज कर मुसीबत खड़ी कर दी है! जिसके खिलाफ कई लोगों ने शिकायत भी की पर बिजली विभाग पर इसका कोई असर नही हो रहा है!’ जिसपर मुंबई विभागीय राष्ट्रवादी कांग्रेस हिंदी भाषी की ओर से जेलभरो आंदोलन किया जा रहा है!
अज्ञांत खूनी को आखिरकार ठाणे क्राईम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, साथ ही मामले का किया खुलासा
उन्होंने महंगी लाइट बिल पर मुंबईकरों को शिकायत के लिए मेल करने को कहा है! उन्होंने कहा, कि ‘कोविड-19 के तहत जारी “लॉकडाउन” में मुंबई शहर में रहने वाले लाखों लोग जो 3 महीने से ज्यादा समय से घर पर रहकर सरकार के निर्देश का पालन कर रहे हैं! ऐसी परिस्थिति में बिजली कंपनी ज्यादा लाइट बिल भेज रही है ,इसलिये इस आंदोलन का निर्णय लिया गया है!’ उन्होंने मुंबईकरों को अनुरोध करते हुए कहा, कि “आप सभी साथियों से नम्र निवेदन है अपने बिल की xerox कॉपी [email protected] पर भेज कर आंदोलन का समर्थन करें! इसका निवेदन हम 2 जुलाई 2020 को बिजली कंपनी और ऊर्जा मंत्री महाराष्ट्र राज्य को बिजली बिल माफ करने हेतु देंगे!”
मनीष दुबे ने इसके लिये राज्य के ऊर्जामंत्री प्राजक्त तनपुरे को ज्ञापन देकर मुंबईकरों की परेशानी को हल करने की अपील की है! पत्र में जानकारी देते हुए राज्य के उर्जा मंत्री को मनीष दुबे ने लिखा की, “कोविड-19” महामारी के कारण मुंबई शहर में रहने वाले लाखों लोग जो पिछले 4 महीने से अपने घर पर बैठकर “लॉकडाउन” खुलने का इंतजार कर रहे थे! आज भी 90 प्रतिशत लोग घर पर ही बैठकर कामकाज खुलने का इंतजार कर रहे हैं! जब कि 10 प्रतिशत लोगों को ही काम पर जाने का मौका मिल रहा है! ऐसे घनघोर परिस्थिति में भी बिजली कंपनी अपने बिलों को आसमान की ऊंचाइयों तक लेजा रही है! जिससे लोगों में भारी निराशा का वातावरण पैदा हो गया है! आज इस गंभीर समय पर बिल माफ करने की मांग सारी जनता कर रही है!
गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हिंदी भाषी विभाग के अध्यक्ष मनीष दुबे ने ऊर्जा मंत्री प्राजक्त तनपुरे से मंत्रालय के उनके कार्यालय पर प्रत्यक्ष मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा, और मुंबई के लोगों की परिस्थितियों पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों को मदद किये जाने की अपील की! राज्य के उर्जामंत्री प्रजक्त तनपुरे ने आश्वासन दिलाते हुए कहा की, जल्द ही इस विषय पर बैठक कर हल निकालने की कोशिश की जाऐगी! इस मौके पर मनीष दुबे ने आम मुंबईकरों को अपनी शिकायतें ई-मेल के जरिए भेजने की अपील की है! जिसे लोगों की समस्या को सरकार और बिजली विभाग के समक्ष और अधिक मजबूती के साथ पेश किया जा सके! साथ ही सोशल मीडिया के जरिए मुंबई भर के लोगों से जुडकर महंगी बिजली के खिलाफ आदोलन छेडा जा रहा है!
Maharashtra: भाजपा के पडलकर ने शरदपवार पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, NCP ने किया पलटवार
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.