बनावटी पासपोर्ट से रहें सावधान, बढ़ती घटनाओं पर महाराष्ट्र ‘सायबर सेल’ की अपील

इस्माइल शेख
मुंबई
– वर्तमान में भारतीय पास्पोर्ट का template डार्कनेट एवं इंटरनेट के काले बाजार में अासानी के साथ 9 से 23 डॉलर में उपलब्ध हो रहा है! सायबर बदमाश (हैकर) इसका उपयोग कर लोगों को धोखा देने का काम कर रहे हैं! इसपर सावधानी बरतने के लिए महाराष्ट्र का साईबर सेल नागरिकों से अपील कर रही है!

‘कोरोना रेस्क्यू एम्बुलेंस’ का हुआ उदघाटन, मुंबईकरों को इससे मिल सकती है राहत..

Advertisements

सायबर बदमाश (हैकर) ऐसे टेम्लेट्स खरीद कर उसमें मोडिफाइ कर बनावटी (जाली) पासपोर्ट तैयार करते हैं! इसका उपयोग कर सिमकार्ड आसानी से खरीद लिया जाता हैं! सिम कार्ड के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन आर्थिक चूना लगाया जाता है! बनावटी दस्तावेजों से सिमकार्ड की खरिदी के कारण इन्हें पकड़ना काफी मुश्किल हो जाता है! इसलिए नागरिकों से अपील हैं, कि ‘सावधान रहें!’

मुंबई की क्राईम ब्रांच ने किया 5 लाख 53 हजार 700 रुपये का गुटखा जप्त, साथ ही 49 लाख रुपये हस्तगत live news click And watch video

महाराष्ट्र सायबर सेल सभी नागरिकों से अपील करती है कि ‘सावधान रहें! अपना पासपोर्ट किसी अंजान व्यक्ति के हाथ में न दें! अपने पासपोर्ट के scan copies को पासवर्ड देकर सुरक्षित करें जिससे आपके सिवा उस फाइल को कोई भी open नही कर सके! जहां कहीं भी आपको अपने पासपोर्ट की कॉपी देनी हो उसमें नीले रंग का पेन इस्तेमाल करें! हस्ताक्षर और दिन टाईम भी मेंशन करें! साथ ही पासपोर्ट की असलियत जानने के लिए सायबर सेल ने कुछ जानकारी मुहैया कराई है! इसे भी देख लें!

जन सावधान सामाजिक संघटन द्वारा ‘कोरोना योद्धाओं’ को सम्मान पत्र वितरण..

‘लॉकडाउन-5’ के बाद भी जुलाई और सितंबर के लिए हो रही है केंद्र से अनाज की मांग, ‘लॉकडाउन’ बढ़ाए जाने के आसार Maharashtra

  • पासपोर्ट के issuing Date और Expiry Date के बीच 10 सालों का अंतर होना चाहिए!
  • पासपोर्ट में 36 अथवा 60 पन्ने होने चाहिए!
  • Font की Size एवं Alignment एक जैसी होनी चाहिए!
  • पासपोर्ट पर भारत सरकार का emblem सही से जांच लें!
  • पासपोर्ट के आखरी पन्ने पर भी पासपोर्ट क्रमांक perforated स्वरूप में होना चाहिए!
  • अगर पूराना पासपोर्ट उपलब्ध हो रहा है तो उसपर भी अन्य जानकारी जैसे माता, पिता का नाम या जीवन साथी का नाम, नए और पूराने पासपोर्ट पर एक ही होना चाहिए!
  • अगर पासपोर्ट 36 पन्नों का रहा तो पृष्ठ क्रमांक 3 से 34 तक भारत सरकार का emblem (अशोक स्तंभ) होना चाहिए!

Maharashtra: कोरोना महामारी काल में जातीय हमलों से त्रस्त वंचित बहुजन अघाडी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर निष्पक्ष जांच और कार्यवाही की मांग किया!

महाराष्ट्र सायबर सेल ने नागरिकों सावधानी की अपील करते हुए यह भी निर्देश दिए है, कि ‘अगर किसी भी नागरिक को पासपोर्ट से संबंधित या अन्य किसी भी प्रकार से धोखाधड़ी (Cheating) हुई हो, तो नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराऐं! साथ ही इसकी जानकारी www.cybercrime.gov.in इस वेबसाइट (website ) पर भी दें!

Maharashtra: अंतिम वर्ष की परीक्षा पर क्या हुआ फैसला? जानने के लिए क्लीक करें, उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने दी विस्तृत जानकारी


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading