नितिन तोरस्कर
मुंबई- 29 मई, राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मुंबई हाई कोर्ट के रिटायर न्यायाधीश बी.एन देशमुख के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ‘पूर्व विधायक बैरिस्टर बलभिमराव नरसिंगराव देशमुख उर्फ (बी.एन.देशमुख-काटीकर) के निधन से हमने विद्वान और मिलनसार वयक्तिमत्व को खो दिया है!’ अजित पवार ने देशमुख को श्रद्धांजली अर्पित की! आप को बता दें, कि 85 वर्षीय बैरिस्टर बी.एन. देशमुख का गुरुवार की आधी रात लगभग 1:30 के आस-पास औरंगाबाद में निधन हो गया है! सुबह 10 बजे उनका पार्थिवशरीर औरंगाबाद के श्मशान ले जाया गया और वहीं उनका अंतिम संस्कार हुआ!
सामूहिक शक्ति के बल पर कोरोना के खिलाफ जीत हासिल करेंगे- उपमुख्यमंत्री अजित पवार
राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने उनके जीवनी पर जानकारी देते हुए बताया, कि ‘हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में वकालत के दौरान उन्हें राज्य विधान परिषद में काम करने का मौका मिला! विधान परिषद में उन्होंने 6 साल शेतकरी कामगार पक्ष का प्रतिनिधित्व किया! इस दौरान उन्होंने राज्य के अनेक महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर आवाज बुलंद की! विधान परिषद की सभागृह में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा!’
भिवंड़ी गोदाम में FDA का छापा, 88 लाख का गुटखा, पान मसाला और सुगंधित तंबाकू जप्त
मुंबई क्राईम ब्रांच ने फर्जी कॉलसेंटर का किया खुलासा, अंधेरी पश्चिम ओशिवरा का मामला
उन्होंने और अधिक जानकारी देते हुए बताया, कि ‘देशमुख जी का उसके बाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति हो गई! इस बीच किसान, कठिन काम करने वाले मजदूर, दिहाड़ी मजदूर एवं सामाजिक प्रश्नों पर उनके द्वारा दिया गया अनेक निर्णय ‘ऐतिहासिक’ साबित हुआ!’ ज्यादा जानकारी देते हुए अजित पवार ने बताया, कि ‘औरंगाबाद में मुंबई हाई कोर्ट की बेंच की शुरुआत करने में उनका बडा योगदान है!’ गन्ना उत्पादक किसानों के न्याय के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण निर्णय सूनाया था! 1997 में हाई कोर्ट के न्यायाधीश पद से उनका रिटायरमेंट हो गया था! लेकिन उसके बाद भी उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की वकालत शुरु कर दी!’ राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि ‘उनके निधन से हमने प्रैक्टिकल गाइड को खो दिया है!’
मुख्यमंत्री सहायता निधी के लिए यूनियन बैंक की तरफ से 30 लाख का डिमांड ड्राफ्ट
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.