सुरेंद्र राजभर
महाराष्ट्र/ ठाणे – महाराष्ट्र यूपीएससी विद्यार्थियों के लिए दिल्ली के रवाना स्पेशल ट्रेन रविवार कल्याण रेलवे स्टेशन पर रात 10:40 को पहुंची! इस विशेष ट्रेन में कोकण विभाग के 88 विद्यार्थी थे! जिसमें मुंबई के 18, ठाणे के 42, मुंबई उपनगर के 9, पालघर के 5 ,रायगढ़ के 9, रत्नागिरी के 5 ऐसे कुल 88 विद्यार्थियों को कल्याण रेलवे स्टेशन पर उतारा गया! जहां सभी विद्यार्थियों को सबसे पहले प्रशासन की ओर से सोशल डिस्चेंसिंग के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई!
आप के खाते में 2000 रुपये आये क्या? नही तो इस नंबर पर कॉल करें- केंद्रीय अर्थमंत्री सीतारमण
जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर के मार्गदर्शन में सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया! जिसमे कोविड-19 से संबंधित कोई भी पाया नही गया! सभी विद्यार्थिसों को हाथ पर सिक्का लगाते हुए ‘होम क्वॉरंटाईन’ के लिए कहा गया है! सभी विद्यार्थियों को उनके जिले और शहरों के लिए एसटी बस की सहायता से भेजा गया! ठाणे शहर के आस पास वाले विद्यार्थियों को उनके इच्छा अनुसार नीजी वाहनों को उपलब्ध कराया गया! जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर के मार्गदर्शन में तहसिलदार दिपक आकडे तथा उनके सहकर्मियों द्वारा विद्यार्थियों की मदद पर विद्यार्थियों के परिजनों ने प्रशासन का आभार प्रकट किया!
Maharashtra में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल हो गई तैनात – गृहमंत्री अनिल देशमुख
मुंबई के गोरेगांव से अपने गांव पहुंचे मजदूरों को ग्रामीणों ने गांव में घूसने से रोका
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.