मुंबई पुलिस ने कांदिवली में छापेमारी कर साइबर फ्राड गिरोह का पर्दाफाश किया। दंपति समेत 12 लोग गिरफ्तार, 943 बैंक खाते और सैकड़ों सिम कार्ड से 60.82 करोड़ की ठगी। Mumbai Cyber Fraud: Rs 60.82 crore defrauded from bank account and SIM card, 12 accused arrested
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। मुंबई पुलिस ने कांदिवली इलाके में छापेमारी कर एक दंपति समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी साइबर फ्राड गिरोह का हिस्सा थे, जिन्होंने देशभर में लाखों लोगों को शिकार बनाकर करीब 60.82 करोड़ रुपये की ठगी की। Mumbai Cyber Fraud: Rs 60.82 crore defrauded from bank account and SIM card, 12 accused arrested
बैंक खाते और सिम कार्ड का गोरखधंधा
मुंबई पुलिस के पुलिस उपायुक्त (जांच) राज तिलक रोशन ने जानकारी दी कि 12 अगस्त को कांदिवली के एक दफ्तर पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में बैंक पासबुक और सिम कार्ड बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों में पांच ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने बैंक खाते और सिम कार्ड महज 7,000-8,000 रुपये में बेच दिए थे। Mumbai Cyber Fraud: Rs 60.82 crore defrauded from bank account and SIM card, 12 accused arrested
कैसे होती थी धोखाधड़ी?
जांच में सामने आया कि गिरोह ने अब तक करीब 943 बैंक खाते खरीदे थे, जिनमें से 180 खातों का इस्तेमाल ठगी के लिए किया गया। इन खातों और सिम कार्ड्स का इस्तेमाल करके आरोपी ऑनलाइन शॉपिंग, डिजिटल फ्रॉड और शेयर ट्रेडिंग धोखाधड़ी जैसे अपराध कर रहे थे। Mumbai Cyber Fraud: Rs 60.82 crore defrauded from bank account and SIM card, 12 accused arrested
कितनी हुई धोखाधड़ी?
मुंबई पुलिस के मुताबिक इस गिरोह ने पिछले एक साल से इस ठगी के नेटवर्क को सक्रिय कर रखा था। पुलिस का कहना है कि मुंबई में ही 1.67 करोड़ रुपये की ठगी की गई, जबकि महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में 10.57 करोड़ रुपये का साइबर फ्राड हुआ। Mumbai Cyber Fraud: Rs 60.82 crore defrauded from bank account and SIM card, 12 accused arrested
मुंबई लोकल ट्रेन में लगेगी कवच सुरक्षा प्रणाली
पुलिस की आम जनता को अपील
यह मामला बताता है कि कैसे मामूली रकम में खरीदे गए बैंक खाते और सिम कार्ड साइबर अपराधियों के लिए ठगी का हथियार बन जाते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बैंक खाते और मोबाइल नंबर किसी अजनबी को न बेचें, क्योंकि इसका इस्तेमाल बड़े साइबर अपराध में हो सकता है। Mumbai Cyber Fraud: Rs 60.82 crore defrauded from bank account and SIM card, 12 accused arrested
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.