Mumbai Fire: 11 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 2 महिला की मौत, 2 घायल

Mumbai Fire News: मुंबई फायर ब्रिगेड के अधिकारी के मुताबिक आग की यह घटना मस्जिद बंदर इलाके के पन्न अली मेंशन में हुई है। आग ग्राउंड फ्लोर स्थित बिजली मीटर में लगने के बाद पूरी इमारत में फैल गई। (Mumbai Fire Massive fire breaks out in 11-storey building, 2 women dead, 2 injured)

Mumbai Fire News Today: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में 11 मंजिला पन्न अली मेंशन (Pann Ali Mansion) में आग लगने से 2 महिला धुएं की चपेट में आ गई और उनकी दम घुटने से मौत हो गई। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जेजे अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है। (Mumbai Fire Massive fire breaks out in 11-storey building, 2 women dead, 2 injured)

इमारत में आग की घटना सुबह 6 बजकर 11 मिनट की है। फायर विभाग के दमकल कर्मियों ने आग पर आधे घंटे में काबू पा लिया, आग लगने की वजह से कई लोग धुएं की चपेट के आ गए। सूत्रों के मुताबिक आग बिजली के तारों में लगी जो कॉमन मीटर बॉक्स से बिजली के इंस्टॉलेशन और ग्राउंड फ्लोर सहित ऊपरी 11 मंजिलों के कॉमन पैसेज में तक फैल गई।(Mumbai Fire Massive fire breaks out in 11-storey building, 2 women dead, 2 injured)

Advertisements

आग से मचा हड़कंप

आग लगने के बाद 11 मंजिला इमारत में रहने वालों के बीच हड़कंप मच गया। अफरातफरी की वजह से पहली मंजिल के कॉमन पैसेज में दो महिलाओं के हाथ और पैर में चोट लगी और धुएं के कारण उनका दम घुट गया। दोनों महिलाओं को पुलिस मोबाइल वैन में जे.जे. अस्पताल भर्ती कराया गया। (Mumbai Fire Massive fire breaks out in 11-storey building, 2 women dead, 2 injured)

20 वर्षीय लड़की के प्राइवेट पार्ट में ब्लेड और पत्थर, ऑटो रिक्शा ड्राईवर हुुआ गिरफ्तार

किसकी हुई मौत और कौन हुआ घायल ?

मुंबई के पन्न अली मेंशन की छठी मंजिल और आठवीं मंजिल पर एक-एक महिला का धुएं के कारण दम घुटने के बाद निजी एम्बुलेंस से जे.जे. अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दम घुटने से मरने वाली दो महिलाओं में से एक का नाम 30 साल की साजिया आलम शेख और दूसरी का नाम 42 वर्षीय सबीला खातून शेख बताया जा रहा है जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। आग की इसी घटना में 20 साल के करीम शेख और 22 साल की महिला शाहीन शेख बुरी तरह से घायल हो गए है। दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां दोनों के हालत स्थिर बताए जा रहे है। (Mumbai Fire Massive fire breaks out in 11-storey building, 2 women dead, 2 injured)

मुंबई फायर विभाग के एक अधिकारी ने इस घटना को लेकर बताया कि आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित बिजली मीटर और तारों में लगी थी। आग लगने से हुए धुएं के कारण इमारत में रहने वालों का दम घुटने लगा और भगदड़ मच गई। आग लगने की मुख्य वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। (Mumbai Fire Massive fire breaks out in 11-storey building, 2 women dead, 2 injured)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading