मुंबई के ताज होटल के पास से नकली कैब ड्राइवर पकड़ा गया

एक ही जगह पर एक ही नंबर की दो गाडियाँ मिलने से मुंबई पुलिस भी चकरा गई है। सोमवार मुंबई के ताज होटल के सामने करीब 11:30 के आसपास की घटना में मुंबई पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। (Fake cab driver caught near Taj Hotel in Mumbai)

न्यूज़ डेस्क
मुंबई-
गेट वे ऑफ़ इंडिया ताज होटल के सामने एक जैसे नंबर प्लेट की दो गाड़ियां मिली है। जिसकी जांच मुंबई पुलिस कर रही है। हुबहू एक ही नंबर प्लेट वाली 2 गाड़ियां सेम मॉडल की है। बताया जा रहा है कि सेम नंबर वाली ये गाड़ियां होटल के गेट के अंदर थी। गाड़ियों को संदिग्ध मानते हुए मुंबई पुलिस ताज होटल पहुंची। जिसके बाद गाड़ियों की जांच की शुरुआत हुई है। (Fake cab driver caught near Taj Hotel in Mumbai)

दोनों गाड़ियों का एक ही नंबर कैसे?

फिलहाल जो शुरुआती जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक एक कार ड्राइवर ने चालन से बचने के लिए गाड़ी की नंबर प्लेट बदली थी। इत्तेफाकन एक साथ असली नंबर की गाड़ी और नकली नंबर की गाड़ी होटल में पहुंच गई। असली नंबर की गाड़ी के मालिक ने इस बारे में पुलिस को फौरन सूचना दी कि एक चोर मेरी गाड़ी चुराकर भाग रहा है। तब जाकर पुलिस ने नकली कैब ड्राइवर को कब्जे में लिया। (Fake cab driver caught near Taj Hotel in Mumbai)

Advertisements

असली गाड़ी नंबर का मालिक कौन ?

दो गाड़ी में से एक गाड़ी साकिर अली की बताई जा रही है। साकिर अली का कहना है कि यह उनकी ओरिजिनल गाड़ी है और साकिर अली के दोस्त योगेंद्र शर्मा और संदीप यादव ने बताया कि कई बार उनकी गाड़ी जहां जाती भी नही थी वहां का भी चालान आ जाता था। उन्होंने यह भी बताया, कि एक बार साकिर के ड्राइवर को वह दूसरी गाड़ी दिखाई दी जिसके बाद उसने उसका फोटो निकाला और अपने मालिक साकिर को भेज दिया। साकिर ने फिर वह फोटो सोशल ग्रुप में घुमाया और सब से मदद मांगी कि अगर यह गाड़ी कहीं दिखाई देती है तो उन्हें जानकारी दें। क्योंकि उसकी वजह से साकिर को बहुत बार ई चालान आ रहा था। (Fake cab driver caught near Taj Hotel in Mumbai)

Fake cab driver caught near Taj Hotel in Mumbai
Fake cab driver caught near Taj Hotel in Mumbai

नकली नंबर प्लेट वाली गाड़ी की तलाश

शुरुआती जांच के मुताबिक, एक एर्टिगा कैब मालिक को पिछले कई दिनों से चलान कटने के मैसेज मिल रहे थे। उसकी गाड़ी ना होने के बावजूद जब चलान कट रहे थे तो पता चला कि कोई शख्स इनके नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर अपनी भी एर्टिगा कैब चला रहा है। जिसको लेकर गाड़ी मालिक को कई दिनों से इस नकली नंबर प्लेट वाले की तलाश थी। आज जब मालिक और उसके दोस्तों को गेट वे के पास नकली नंबर प्लेट की गाड़ी दिखाई दी तो पुलिस की मदद से उसे धर दबोचा। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। (Fake cab driver caught near Taj Hotel in Mumbai)

गाड़ी वाले को कैसे पकड़ा ?

शिकायतक में कहा, कि आज यानी सोमवार को सवेरे लगभग 11:30 के करीब साकिर अली जब एक पैसेंजर को ताज होटल के पास ड्रॉप कर रहे थे। इस दौरान इन्होंने यह दूसरी गाड़ी देखी। यह अपनी गाड़ी से निकले उस गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी सीधे गाड़ी भगाने लगा। साकिर अली उसके पीछे दौड़कर उसकी डिक्की पर हाथ भी मारा। लेकिन उसने गाड़ी नहीं रोकी। आसपास के टैक्सी ड्राइवर ने भी इस गाड़ी को रोकने की कोशिश की। लेकिन वह गाड़ी रोक नहीं रहा था। जिसके बाद अली ने वहां पर खड़े पुलिस वाले को बताया कि यह गाड़ी चोरी कर के ले जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने उसे और गाड़ी को रोका। फिलहाल दोनों पुलिस स्टेशन के अंदर हैं। (Fake cab driver caught near Taj Hotel in Mumbai)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading