इस्माईल शेख
मुंबई– पश्चिम रेलवे (Western Railway) महाकुंभ मेला 2025 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए अहमदाबाद-जंघई, राजकोट-बनारस और वेरावल-बनारस स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर तीन जोड़ी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें (Mahakumbh Mela special trains) चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ मेले के लिए चलाए जाने वाले स्पेशल ट्रेन हर बार के भीड़ को देखते हुए विशेष रूटों और समय का चयन किया गया है। इसके साथ ही इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण भी उन्होंने दिया। (Western Railway will run 3 special trains from Mumbai for Maha Kumbh Mela, booking will start from 24th)
महाकुंभ मेले के लिए चलाए जाने वाली स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
- ट्रेन संख्या 09403/09404 अहमदाबाद – जंघई महाकुंभ मेला स्पेशल (18 फेरे) : ट्रेन संख्या 09403 अहमदाबाद-जंघई महाकुंभ मेला स्पेशल अहमदाबाद से 21:15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03:00 बजे जंघई पहुंचेगी। यह ट्रेन 09, 16, 21 जनवरी और 05, 14, 15, 18, 19, 26 फरवरी 2025 को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09404 जंघई-अहमदाबाद महाकुंभ मेला स्पेशल जंघई से 08:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 11, 18 और 23 जनवरी, 2025 और 07, 16, 17, 20, 21, 28 फरवरी, 2025 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर और प्रयागराज स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। (Western Railway will run 3 special trains from Mumbai for Maha Kumbh Mela, booking will start from 24th)
- ट्रेन संख्या 09537/09538 राजकोट-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल (06 फेरे) : ट्रेन संख्या 09537 राजकोट-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल राजकोट से सुबह 06.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी। यह ट्रेन 06, 15 और 19 फरवरी, 2025 को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09538 बनारस-राजकोट महाकुंभ मेला स्पेशल बनारस से 19.30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 04.10 बजे राजकोट पहुंचेगी। यह ट्रेन 07, 16 और 20 फरवरी, 2025 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वांकानेर, सुरेंद्रनगर जंक्शन, विरमगाम, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। (Western Railway will run 3 special trains from Mumbai for Maha Kumbh Mela, booking will start from 24th)
- ट्रेन संख्या 09591/09592 वेरावल-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल (02 फेरे) : ट्रेन संख्या 09591 वेरावल-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल वेरावल से 22:20 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 फरवरी, 2025 को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09592 बनारस-वेरावल महाकुंभ मेला स्पेशल बनारस से 19:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 09:00 बजे वेरावल पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 फरवरी, 2025 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर जं., विरमगाम, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। (Western Railway will run 3 special trains from Mumbai for Maha Kumbh Mela, booking will start from 24th)
ट्रेन संख्या 09403, 09537 तथा 09591 की बुकिंग 24 दिसंबर 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। (Western Railway will run 3 special trains from Mumbai for Maha Kumbh Mela, booking will start from 24th)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.