इस्माईल शेख
मुंबई- महाराट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनैतिक दल ज़ोर-शोर से तैयारी कर रही है। सभी राजनैतिक पार्टियां लोगों को लुभावने वादों के साथ-साथ चुनाव प्रचार के लिए अलग-अलग तरीके भी अपना रहे हैं । इसी बीच शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने भाजपा के चुनावी उम्मीदवारों द्वारा बालासाहेब ठाकरे की वेशभूषा वाले व्यक्ति को प्रचार के लिए इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई है। चुनाव प्रचार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बालासाहेब ठाकरे और बाबासाहेब आंबेडकर के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज की वेशभूषा में लोग नजर आ रहे हैं। (A person dressed like Balasaheb Thackeray is campaigning for BJP)
वीडियो में बीजेपी उम्मीदवार भी नजर आए
वीडियो में बालासाहेब ठाकरे की वेशभूषा में दिखाई देने वाला शख्स हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिवादन करता हुआ दिखाई दे रहा है। उनके पीछे छत्रपति शिवाजी महाराज की वेशभूषा पहने हुए शख्स मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन कर रहा है। इस मौके पर डॉक्टर बाबासाहब आंबेडकर भी नजर आए। सभी के ऊपर फूलों की वर्षा की जा रही थी। वीडियो में बीजेपी उम्मीदवार अमित साटम भी नजर आए, जिसके बाद उद्धव गुट ने आपत्ति जताते हुए, इस तरह के चुनाव प्रचार नहीं करने की बात कही है। (A person dressed like Balasaheb Thackeray is campaigning for BJP)
आदित्य ठाकरे ने क्या कहा?
वरली सीट से उद्धव गुट के उम्मीदवार आदित्य ठाकरे ने भाजपा की तरफ से इस प्रचार को कथित विभाजनकारी रणनीति बताया है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि यह भाजपा की नीति है कि वो लोगो को बांटते हैं और लूटते हैं। महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव गुट ने ये तय किया है कि यहां जाति और धर्म को लेकर विवाद नहीं होने देंगे। (A person dressed like Balasaheb Thackeray is campaigning for BJP)
भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है बीजेपी
सोशल मीडिया पर दिखाई देने वाले वीडियो में अंधेरी वेस्ट से भाजपा उम्मीदवार अमित साटम के नजर आने के बाद यूबीटी के नेताओं ने उनपर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि साटम ने महान नेताओं को प्रचार के लिए इस्तेमाल करके लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इस वीडियो के सामने आने के बाद उद्धव गुट ने चुनावी प्रचार पर नाराजगी जाहिर की है। (A person dressed like Balasaheb Thackeray is campaigning for BJP)
कब पूरा हो रहा महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को चुनाव होने हैं। वोटिंग के बाद 23 नवबर को वोटों की गिनती की जाएगी। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। यहां पर मुकाबला त्रिकोणीय है। यहां महाविका आधाडी में कांग्रेस और महायुति में बीजेपी की सबसे ज्यादा सीटों पर प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। (A person dressed like Balasaheb Thackeray is campaigning for BJP)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.