संवाददाता -(इस्माइल शेख)
मुंबई – नागपाड़ा में नागरिकता संशोधन कानून पर विरोध प्रदर्शन की खबर एवं फ़ोटो कवर करने गये, 2 फ़ोटो पत्रकारों के साथ पुलिसकर्मियों ने धक्का मुक्की कर उनका कैमरा छीन लिया था,उन्हें खबर संकलन करने से रोका गया था! इस घटना का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुंबई भर में पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया! दहिसर में मुंबई उपनगर के पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर उक्त घटना का विरोध करते हुए, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग किया है!
इस संबंध में पत्रकारों ने दहिसर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एम एम मुजावर से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा! जिसमे शिवशंकर तिवारी, गोविंद ठाकुर,जटाशंकर सिंह, सुनील भाटिया, नवीन पांडे, विनय दुबे, सत्यप्रकाश सोनी,विभांशु त्रिपाठी,राम कुमार गुप्ता,अर्जुन मलिक,अजीज शेख,संतोष पारीक, रमजान खान,विनोद श्रीवास्तव, नारायण जोशी,हरीश भट्ट,भरत सोनी,जयेश गोहिल के साथ पत्रकार इस्माइल शेख मौजूद थे!
आप को बता दें कि समाज की हर घटना पर खबर संकलन के लिए पत्रकार अपनी तरफ से हर बेजोड़ कोशिस करता है! इसी बीच पत्रकार प्रशासन को भी हर तरफ से कानून व्यवस्था बनाए रखने मे मददगार साबित होता है! पर कुछ सिरफिरे सुरक्षाबल इन पर भी अपनी ताकत आज़माने से बाज़ नही आते! ऐसा ही एक मामला मिडिया के साथ नागपाड़ा के प्रोटेस्ट में दुर्भाग्यवश देखने को मिला जिसके बाद से मुंबई भर के पत्रकार दोशी कर्मचारीयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.