Mumbai Crime: एक सरफिरे ने किया बच्चों पर चाकू से हमला, हुआ गिरफ्तार।

Maharashtra Crime: एक ट्यूशन टीचर के घर में घुसकर एक सरफिरे ने दो बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया है। सिलेंडर ब्लास्ट करने की थी तैयारी। टीचर के पति और आस पड़ोस के लोगों द्वारा लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार।

इस्माईल शेख
मुंबई
– भायखला (Byculla) के घोड़ापदेव इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां हेरंब दर्शन नामक सोसाइटी के एक ट्यूशन टीचर के घर में बीते शुक्रवार की शाम अचानक एक सरफिरा घुसकर किचन के चाकू से दो नाबालिग बच्चों पर हमला कर दिया। हमलावर लगभग एक घंटे तक घर पर कब्जा करते हुई दहशत का माहौल निर्माण कर दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। (Mumbai Crime, Maharashtra News)

पुलिस की पूछताछ में आरोपी लीबंटा पटेल ने बताया कि वह इस इलाके में नया है और रास्ता भटक गया था। लेकिन जब लोगों ने उसे भगाने के लिए उसका पीछा किया तो वह डर गया। इसके बाद वह एक ट्यूशन टीचर के घर में घुसकर घबराहट में दो बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया। (Mumbai Crime, Maharashtra News)

Advertisements

इसके साथ ही पीड़ित बच्चे ने बताया कि हमलावर ने बच्चे को घर के अंदर बंद कर लिया था। बच्चे को उसने दो बार जमीन पर पटका। बच्चे ने बताया कि जब दूसरी बार वह जमीन पर गिरा तब बच्चे ने बेहोश होने का नाटक किया। इस बीच जब आरोपी ने शीशा उठाकर खुद के सिर पर फोड़ा तो बच्चा धीरे से उठा और किचन की तरफ भाग गया। इसके बाद वहां से लड़का वॉशरूम चला गया और अंदर से दरवाजा बंदकर करीब एक घंटे तक छिपा रहा। (Mumbai Crime, Maharashtra News)

ट्यूशन टीचर ने बचाई एक बच्ची की जान

वहीं ट्यूशन टीचर जयश्री गोरडे ने बताया, कि वह यहां कई बच्चों को पढ़ाती हैं, लेकिन शुक्रवार को सिर्फ दो बच्चे थे। उस दिन जैसे ही घर में आदमी घुसा तो सब डर गए। आरोपी घर में घुसते ही सीधे किचन की तरफ गया और वहां से चाकू लेकर निकला। हमें कुछ समझ में नहीं आया कि क्या हुआ? हम बाहर भागने की कोशिश कर रहे थे कि तभी उस आदमी ने मुझे बाल से पकड़कर खींचा। (Mumbai Crime, Maharashtra News)

इसी दौरान उसने बच्ची जान्वी पर चाकू से हमला कर दिया। टीचर ने कहा कि “मैं मदद के लिए जोर से चिल्ला रही थी। तभी सामने वाले घर के राहुल कलम्बे ने दरवाजा खोला। लेकिन राहुल को आरोपी ने चाकू दिखाया और उसे घर के अंदर जाने को कहते हुए उसका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसी दौरान मौका देखकर मैं बच्ची को लेकर बाहर निकल गई, लेकिन दूसरा बच्चा राज उसके साथ घर के अंदर रह गया। (Mumbai Crime, Maharashtra News)

सिलेंडर ब्लास्ट करने की थी तैयारी

ट्यूशन टीचर के पति विकास गोरडे ने बताया, कि घर में किसी के घुसकर हंगामा होने की सूचना पर मैं तुरंत घर पहुंचा और हॉल की खिड़की के पास अपनी स्कूटी खड़ी की और उसपर खड़े होकर आरोपी को समझाने की कोशिश कर रहा था। तभी आरोपी किचन से सिलेंडर का बाटला हॉल में लेकर आया और आग लगाने की बात करने लगा। (Mumbai Crime, Maharashtra News)

Mumbai Crime: क्यों किया बच्चों पर चाकू से हमला ?

इस दौरान उसने घर के सारे कपड़े और बिस्तर हॉल में फैला दिए और आग लगाने की कोशिश करने लगा। लेकिन माचिस नहीं जली। इस बीच वह जैसे ही किचन में गया विकास गोरडे खिड़की के जरिए हॉल में कूद गए और उनके पीछे और दो लोग घर में दाखिल होकर आरोपी को पकड़ा और बाहर खड़ी पुलिस के हवाले कर दिया। भायखला पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मंजूषा परब ने बताया, कि सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी घटना के तीन दिन पहले उड़ीसा से मुंबई आया था और एक पेंटर का काम कर रहा था। वह फोर्ट में कुछ लोगों के साथ रह रहा था। लेकिन शुक्रवार शाम को वह रास्ता भटक गया और भायखला पहुंच गया। यहां उसकी बिखरी हुई हालत देखकर लोगों ने उसे खतरा समझा और लाठी-डंडे से भगाने लगे। (Mumbai Crime, Maharashtra News)

Related Quires:-


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading