नासीर अहमद शेख
मुंबई – खबर मुंबई शहर से है जहां हाल ही में, केंद्र सरकार की सहयोगी रही शिवसेना पार्टी के साथ राष्ट्र वादी एवं कांग्रेस की सरकार मे प्रधानमंत्री उद्धव ठाकरे ने सत्ता संभाली है!
जो सरकार अबतक देश भर में चल रहे ज्वलंत मुद्दे पर खामोशी इख्तियार कर रखी है, एसे में न्याय के लिए वकालत कर रहे लोगों का इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाना, सरकार पर बड़ी दुविधा दर्शा रही है!
अंधेरी एवं बांद्रा न्यायालय के सारे वकीलों ने एनआरसी / सीएए तथा नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया! देश में न्याय की सुरक्षा को लेकर अंधेरी पूर्व रेल्वे स्टेशन के बाहर नागरीकता कानून से संबंधित देश भर में फैलरहे क्रांति का हिस्सा बनकर केंद्र सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया!
एडवोकेट भोजकर एवं शाने ईलाही तुर्की ने देश के स्वतंत्रता सेनानीयों की याद दिलाते हुए बताया कि एनआरसी, सीएए तथा एनपीआर पर अंधेरी और बांद्रा कोर्ट के सारे वकीलों ने मोर्चा खोल दिया है! साथ ही देश की आजादी के लिए, लड़ी गई लड़ाई का याद दिलाते हुए इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाऐ!
पब्लिक हेल्प फाऊंडेसन के अध्यक्ष एडवोकेट शानेईवाही तुर्की और एडवोकेट मनोज तिवारी, एडवोकेट मिश्रा एवं अंधेरी तथा बांद्रा कोर्ट के सारे वकीलों ने जानकारी देते हुए बताया कि एनआरसी/सीएए तथा एनपीआर के खिलाफ मुंबईभर के वकिलों और जनहित कार्यकर्ताओं ने विभिन्न याचिका दायर की हुई है जिसपर 22 जनवरी को सुनवाई होने जा रही है! हमें न्यायपालिका से उम्मीद है कि सुनवाई मे फैसला जनता के पक्ष में ही आएगा!
वकिलों का साथ देने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लेकर अपनी भूमिका निभाई! रिज्वान शेख और वकिलों के समर्थक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन मे भाग लिया!
न्याय की सुरक्षा के लिए, वकिलोंने प्रदर्शन कर देश के हालत पर गौर करने पर मजबूर करदिया है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.