इस्माईल शेख
मुंबई– वरिष्ठ 64 वर्षीय नागरिक के घर में घुस कर लात घूंसों से मार-पीट कर फरियादी के गले से सोने की चैन, फरियादी के हाथ से सोने का कड़ा और मोबाइल फोन चोरी करने वाले 3 आरोपियों को कांदीवली पुलिस ने महज़ 4 घंटो के भीतर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया है। साथ ही चोरी के लगभग 1 लाख 12 हज़ार रुपये का सामान जब्त कर लिया है। (Mumbai Kandivali Crime news)
कांदीवली पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर रामनाथ गणोरे ने जानकारी देते हुए बताया, कि 64 वर्षीय फरियाद अंटनी अल्लुया रोचां महावीर नगर के पवार पब्लिक स्कूल के पास शांतिनिकेतन सोसायटी के अपने फ्लैट क्र. 301 में दोपहर लगभग 3 बजे आराम कर रहे थे। अचानक 3 नकाबपोश बदमाश उनके घर में घुस कर फरियादी से हाथापाई की और उनके गले और हाथ से सोने की चैन, कड़े और एमआई कंपनी का मोबाइल फोन लगभग 1 लाख 2 हज़ार रुपये का सामान जबरन चोरी कर फ़रार हो गए। (Mumbai Kandivali Crime news)
कांदीवली के महावीर नगर की घटना..
घटना की जानकारी मिलते हैं कांदिवली पुलिस ने गु.र.क्र. 201/2024 में भारतीय दंड संहिता की धारा 394, 452, 504, 506(2), एवं 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। घटना स्थल पर क्राईम डिटेक्शन के पुलिस उपनिरीक्षक दिपक पाटील और उनकी टीम ने जायज़ लिया और तांत्रिक विश्लेषण के आधार पर कांदीवली पूर्व और पश्चिम इलाके से अलग-अलग तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया। (Mumbai Kandivali Crime news)
गिरफ़्तार आरोपियों की पहचान 45 वर्षीय सोलापूर जिल्हा मित्रमंडल, आकुर्ली रोड़ कांदीवली पूर्व का रहने वाला संतोष रामचंद्र घाटकर, 47 वर्षीय राउतवाडी, संजय नगर, बोरसापाडा, कांदीवली पश्चिम का रहने वाला अनिल रामचंद्र घाटकर और 38 वर्षीय टी डब्ल्यू गार्डन, ठाकुर विलेज, कांदीवली पूर्व का रहने वाला ओमप्रकाश पलगधारी भारती के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से हस्तगत 10 ग्राम सोने की चैन अंदाजन किमत 50 हज़ार, 10 ग्राम सोने का कड़ा अंदाजन किमत 50 हज़ार, रेडमी कंपनी का 5जी मोबाइल फोन अंदाजन किमत 12 हज़ार 420 जब्त किया गया है। (Mumbai Kandivali Crime news)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.