इस्माईल शेख
मुंबई- कांदीवली के शताब्दी अस्पताल में खुद की उंगली तोड़कर पुलिस में झूठी रिपोर्ट दर्ज करने की कोशिश के मामले में पुलिस ने शताब्दी अस्पताल के 27 वर्षीय कर्मचारी वासू यशवंत ठोंबरे, ऐंबूलंस वाले 37 वर्षीय बाबू निसार सय्यद और 28 वर्षीय समिर इस्तियाक हुसेन के साथ सिक्यूरिटी मालक अब्दुल हमीद खान को गिरफ्तार किया है। साथ ही कांदिवली पुलिस सोसायटी पदाधिकारी शिवबहद्दुर यादव को सरगर्मी से तलाश कर रही, जो कि फरार बताया जा रहा है।
कांदिवली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप विश्वासराव ने बताया, कि एकता नगर रवि बिल्डर के प्रोजेक्ट की साइट में सोसाइटी और बिल्डर के लोगों के बीच में विवाद चल रहा है। पुलिस ने बताया, सिक्योरिटी का काम करने वाले 32 वर्षीय फरियादी फैजान गुफरान अहमद खान की शिकायत पर गु.र.क्र. 79/2024 में भारतीय दंड संहिता की धारा 328, 323, 504, 120(ब) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जो आरोपियों के कहने पर अपनी उंगली तोड़कर बिल्डर के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का षडयंत्र कर रहा था।
पुलिस ने क्या कहा ?
कांदीवली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सिक्योरिटी गार्ड फैजान गुफरान अहमद खान का शताब्दी अस्पताल में मेडिकल चेकअप के दौरान डॉक्टर ने पाया की फैजान के हाथ की छोटी उंगली टूट गई है। लेकिन इसके पहले चेकअप में ऐसा नहीं था, और जब डॉक्टर ने ध्यान से देखा तो उन्हे इंजेक्शन का निशान मिला। जब डॉक्टर ने पूछा, तो तीन लोगों के नाम बता रहा था, कि उन लोगों ने मुझे मारा और मेरी उंगली तोड़ दी। पुलिस केस होने की वजह से डॉक्टर ने तुरंत कांदिवली पुलिस को इसकी जानकारी दी। कांदिवली पुलिस ने जब अपने अंदाज में उससे पूछता शुरू की तो सिक्योरिटी गार्ड फैजान ने सारी हकीकत बयां कर दी।
इसे भी पढ़े:- Mumbai Airport: अधिकारियों ने कुल 1.74 करोड़ रुपए का सोना जब्त कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया।
उसने कहा, कि सिक्योरिटी के मालिक अब्दुल हमीद खान और शिवबहद्दुर यादव ने बिल्डर के लोगों के खिलाफ ऐसा करने को कहा, जिससे पुलिस थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा सके। उसने बताया, कि बाबू निसार सय्यद और समिर इस्तियाक हुसेन के ऐंबूलंस मे शताब्दी अस्पताल का कर्मचारी वासू यशवंत ठोंबरे ने एक इंजेक्शन लगाया जिससे मेरी उंगली सुन्न हो गई और बाद में उसे तोड़ दिया। पुलिस ने बताया, कि हकीकत जानने के बाद फैजान को फरियादी बनाकर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले मे और भी आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है। फिलहाल तहकीकात की जा रही है। शताब्दी अस्पताल के डॉक्टर प्रतिभा पाटिल से पूछे जाने पर उन्होंने किसी भी तरह का जवाब देने से मना कर दिया।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.