धोखाधड़ी के मामले में 6 सालों की मशक्कत के बाद पुलिस ने किया इंसाफ

धोखा हमेशा भरोसे का होता है पर भरोसे के बगैर व्यवहार करना बड़ा मुश्किल काम है। इसी का फायदा उठाकर चीटर आप की जमा पूंजी साफ कर सकता है। रहे सावधान मुंबई पुलिस उपायुक्त का बयान .. मालवनी मे चीटर ..

इस्माईल शेख
मुंबई
– मालाड़ (पश्चिम), मालवनी इलाके से धोखाधड़ी का एक ऐसा मामला प्रकाश में आ रहा है, जिसमें पीड़ित को न्याय के लिए लगातार पिछले 6 सालों से मशक्कत करनी पड़ी। कारण 15 लाख 22 हज़ार रुपये गबन करने वाला चीटर जाहिद खान उर्फ पापा अवैध कॉनट्रैक्टर खुद को स्थानीय नेताओं और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का खासमखास बताता है। घटना के बाद अपनी शिकायत लेकर 61 वर्षीय पीड़ित जब भी पुलिस थाने गया उसे सिविल मैटर बताकर भगा दिया गया। उस वक्त मालवनी पुलिस स्टेशन की कमान वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शेखर भालेराव के हाथ में थी। जब की चीटर के साथ सोशल मीडिया पर फोटोग्राफस भी प्राप्त है। आखिरकार मुंबई परिमंडल- 11 के पुलिस उपायुक्त अजय कुमार बंसल ने मामले को गंभीरता से लिया और मालवनी पुलिस थाने के नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चिमाजी आढ़ाव के नेतृत्व में मुकदमा दर्ज कराया।

मुंबई परिमंडल-11 के पुलिस उपायुक्त अजय कुमार बंसल ने जानकारी देते हुए बताया, कि लोगों को पैसों का व्यवहार करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। यहां कोई भी आप के साथ धोखा कर सकता है। मालवनी इलाके में मुंबई पुलिस रिकार्ड के मुताबिक क्राईम का ग्राफ काफ़ी ज्यादा है। किसी भी हालत में कानून पर भरोसा रखें। शिकायत अगर नहीं ली जाती है तो उच्च अधिकारी को इसकी जानकारी दें। कानून आपकी मदद जरूर करेगा।

Advertisements

मालवनी मे चीटर ..

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मामला मालवनी गेट नंबर 5 रूम नंबर 31 प्लॉट नंबर 25 ए ओल्ड कलेक्टर कंपाउंड ग्राउंड प्लस टू का है। 10 बाय 16 कुल 160 स्क्वायर फीट इस दो मंजिला रूम को बेचने के लिए चीटर रूम मालिक जाहिद खान उर्फ पापा अवैध कॉनट्रैक्टर ने 38 लाख रुपये की डिमांड लगाई थी। जो बाद में पीड़ित ने आग्रह कर 36 लाख 50 हज़ार रुपये मे सौदा तय किया। सौदे के मुताबिक 15 लाख रुपये एडवांस देकर करारनामा बनवाया गया। लेकिन जाहिद ने पानी के नल कनेक्शन का 22 हज़ार रुपये अलग से मांगे जो करारनामे में दर्ज नहीं हो सका। बाकी के 21 लाख 50 हज़ार रुपये 15 दिनों बाद देने का तय हुआ था। जबकि फरियादी 61 वर्षीय रामप्रसाद महावीर साहू ने बैंक से डिमांड ड्राफ्ट बनाकर देने की बात कही थी। लेकिन जाहिद ने मना करते हुए पैसे कैश मे मांगा था।

 मालवनी, चीटर,
61 वर्षीय फरियादी साहू और पुलिस FIR की तस्वीर

जब बाकी पैसे इकट्ठा कर सेल एग्रीगेटर और रजिस्ट्रेशन के लिए कहा गया तो चीटर मुकर गया और सौदा कैन्सल करते हुए वकील के ऑफिस से निकल गया। कहने लगा कि मुझे तुम्हारे साथ सौदा नहीं करना है कल आके तुम अपना पैसा ले जाओ। फरियादी ने बताया, कि “मैं जब दूसरे दिन उसके घर गया और अपने पैसों की मांग करने लगा तो उसने झल्लाते हुए मुझ से गाली गलौज करना शुरू कर दिया और कहने लगा, कि ‘तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, जो उखाड़ना है उखाड़ लो, मेरी पहुंच बहुत आगे तक है। पुलिस वाले तुम्हारा कुछ भी नहीं सुनेंगे।”

इसे भी पढ़े:- Online Job Fraud: Work From Home और ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर तीन महीने में 60 करोड़ रुपये ठगी, मुंबई पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार

शिकायतकर्ता 61 वर्षीय रामप्रसाद महावीर साहू ने बताया, कि इस घटना से मुझे सदमा लगा और मैं वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा कुछ लोगों ने मुझे अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद ठीक होने पर मैं जब दोबारा उसके घर गया, तो वहां मौजूद उसकी बीवी ने भी बेज्जती करना शुरू कर दिया और कहने लगी कि यहां दोबारा मत आना नहीं तो बहुत बुरा होगा। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया, कि जब इसकी शिकायत लेकर पुलिस थाने में गया तो पुलिस वालों ने भी उसकी एक न सुनी और सिविल मेटर बता कर उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया। उसने कहा, कि आखिरकार लगातार पत्र व्यवहार के बाद मालवनी पुलिस थाने के नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चिमाजी आढ़ाव, सहाय्यक पुलिस आयुक्त शैलेंद्र धिवार और पुलिस उपायुक्त अजय कुमार बंसल ने मेरी मदद की और मुकदमा दर्ज कराया। मैं उनका आभार मानता हूँ। जिन्होंने मेरी तकलीफ को समझने की कोशिश की।

मालवानी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चिमाजी आढ़ाव ने बताया, कि मालवनी पुलिस थाना अंतर्गत गुनाह रजिस्टर्ड क्रमांक 58/2024 में भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की अभी और अधिक तहकीकात की जा रही है। पुलिस को शक है कि चीटर जाहिद खान उर्फ पापा अवैध कॉनट्रैक्टर ने इसी तरह और भी कई लोगों को धोखा दिया हो सकता है जिसकी पड़ताल मालवनी पुलिस कर रही है।

Live video on indian fasttrack news channel

Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading