इस्माईल शेख
मुंबई- मलाड पश्चिम, मालवणी के इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां घर के बाहर खेल रहे एक मासूम बच्चे को दिनदहाड़े किडनैप कर लिया गया और उसे सिर्फ छुपा कर रखा था। बच्चा सिर्फ डेढ़ साल का था जो अपनी 9 साल की बहन के साथ खेल रहा था। लेकिन मुंबई पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से मासूम बच्चे को सही सलामत परिवार के पास सौंप दिया है।
मामला मुंबई पुलिस परिमंडल 11 अंतर्गत मालवनी पुलिस थाने का है। यहां 28 वर्षीय महिला ने एक डेढ़ साल के बच्चे को किडनैप कर छुपा कर अपने पास रखा था। जिसे मालवनी पुलिस थाना अंतर्गत गुनाह रजिस्टर क्रमांक 1272/2023 में भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 365 और 368 के तहत गिरफ्तार किया गया है। किडनैपिंग का मकसद अभी तक साफ नहीं हो पाया है मामले की तहकीकात अभी और जारी है।
इसे भी पढ़ें :- मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाड़े का ड्रामा
कैसे किया किडनैप ..
मलवनी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चिमाजी आढ़ाव ने जानकारी देते हुए बताया, कि 28 सितंबर की शाम लगभग 6:30 के आसपास हुई घटना की जानकारी बच्चे की 20 वर्षीय मां कविता रवि वडार ने पुलिस को दी। उसने बताया कि गांवदेवी मंदिर के उसके घर के पास, उसकी 9 साल की बेटी और डेढ़ साल का बेटा दोनों खेल रहे थे। उसी दरमियान एक अज्ञात महिला जिसने पीले रंग की शर्ट और नीले रंग की जींस पहनी हुई थी। उसने पास की दुकान से बिस्किट लाने के लिए 9 साल की बच्ची को 200 रुपये दिए और जैसे ही बच्ची बिस्कुट लेने के लिए दुकान की तरफ गई उस अज्ञात महिला ने डेढ़ साल के बच्चे को उठाकर फरार हो गई।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चिमाजी आढ़ाव ने बताया, कि मामला गंभीर होने की कारण मुंबई पुलिस परिमंडल 11 के उपायुक्त अजय कुमार बंसल के नेतृत्व में विभिन्न पुलिस थानों के क्राईम डिटेक्शन ऑफिसर्स की अलग-अलग टीम गठित की गई। पुलिस में तांत्रिक विश्लेषण के आधार पर कई जगहों पर पड़ताल की आखिरकार मालवणी के राठौड़ी इलाके में ओमजी कंपाउंड स्थित गोपाल होटल के पास श्री. समर्थ वेलफेयर सोसाइटी से 28 वर्षीय सोनम मंतोष साहू को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया, कि सोनम एक ग्रहणी है जिसे बच्चे को किडनैप कर सिर्फ छुपा के रखा था अब तक यही पता चल पाया है आगे की पड़ताल जारी है। पुलिस ने यह भी बताया, कि अगर कोई और सुराग मिलता है तो आरोपी महिला के खिलाफ अपराधिक धाराएं और भी बढ़ाई जा सकती है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: पत्रकार की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार दहल उठा परिवार