सुरेंद्र राजभर
मुंबई- समाज में यदि कहीं भी कोई ऐसी वारदात होती है, जो समाज के सामान्य जीवन को ध्वस्त कर देती है। साथ ही पीढ़ियों की पीढ़ियों तक को पतन के रास्ते पर ला खड़ा करती है। तो उस विकट परिस्थिति में सभी समस्याओं के समाधान के लिए, उसी समाज/क्षेत्र के जागरूक नागरिक आगे आते हैं। एवं विकट परिस्थिति से संघर्ष कर उसका समुचित समाधान निकालते हैं।
महानगर मुंबई के उपनगर कांदिवली (पूर्व) स्थित दामुनगर क्षेत्र में पुलिस चौकी के समीप, नालंदा बुद्ध विहार के बगल में एवं विश्वरत्न डॉ.बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति के सामने ‘वेलकम देशीबर ‘ व ‘ रोशनी वाइन शॉप ‘ को जनहितार्थ बंद कराने का निवेदन सामाजिक संस्था ‘उजाला फाउंडेशन ‘ के संस्थापक/अध्यक्ष पंडित कोकने ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया है, किंतु अभी तक उक्त बार व वाइन शॉप के विरुद्ध प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की सार्थक कार्रवाई नहीं की गई है।
देशीबार और वाइन शॉप पर कार्रवाई की मांग..
ज्ञातव्य है कि ‘ उजाला फाउंडेशन ‘ के अध्यक्ष ने दिनांक -३१/५/२०२३ को ही महाराष्ट्र शासन के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, राज्यपाल, पुलिस आयुक्त मुंबई, महाराष्ट्र राज्य उत्पादन शुल्क विभाग, प्रमुख सचिव राज्य आबकारी विभाग, मालाड (पूर्व) मुंबई, उत्पादन शुल्क विभाग, सी – ११ बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा ( पूर्व), अप्पर पुलिस आयुक्त -उत्तर प्रादेशिक विभाग मुंबई, सहाय्यक पुलिस आयुक्त – समता नगर विभाग कार्यालय मुंबई, तथा प्रमुख रूप से वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, समता नगर पुलिस थाना को लिखित पत्र के माध्यम से दिया गया है।
इस आशय पत्र पुनः दिनांक – ०५/०६/२०२३ को और दिनांक –०३/०७/२०२३ को भी उक्त अधिकारियों को दिया गया है।
निवेदन पत्र में दर्शाया गया है, कि उक्त वेलकम देशी बार व रोशनी वाइन शॉप के कारण नव जवान पीढ़ी नशे की लत में खोती जा रही है।गरीब परिवारों के लोग अपनी गाढ़ी कमाई नशे की लत के चलते बर्बाद कर रहे हैं। कुछ परिवारों में तो महिलाओं व बच्चों को कबाड़ चुन कर घर का खर्च चलाना पड़ रहा है। नशे की लत के चलते नवजवान लोग अनेक घातक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।
निवेदन में यह भी कहा गया है, कि उक्त शराब की दुकानों को बस्ती धार्मिक व सार्वजनिक स्थल से कम से कम ३०० मीटर की दूरी पर ही चलाना वैध है, किंतु उक्त बार व शॉप १०० मीटर से भी दूर नहीं है। बस्ती तो बस्ती जन समुदाय की आस्था के केंद्र – नालंदा बुद्ध विहार व सर्व हारा के मसीहा डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले के सामने व नजदीक चलाया जा रहा है, जिसे उनका अपमान भी माना जा रहा है।संस्था अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों से अपील की है, कि उक्त वेलकम देशी बार व रोशनी वाइन शॉप को शीघ्रातिशीघ्र बंद किया जाय या स्थलांतरित (३०० मीटर दूर) किया जाय। कार्रवाई के अभाव में जनांदोलन का ही विकल्प होता है, जिसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी ही जवाबदार होंगें।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.