अवैध निर्माण कर्ता हुसैन मकरानी के नोटो पर बिका मनपा का पी/उत्तर वार्ड

  • सहाय्यक आयुक्त किरण दिघावकर की संरक्षण में बेखौफ है The Desert Lounge का मालिक हुसैन मकरानी।
  • अवैध ढंग से दौलत कमाने के लिए कुख्यात है मनपा का पी/उत्तर वार्ड।
  • The Desert Lounge को 351 की नोटिस देने के बावजूद नही हो रही कार्यवाही।
  • रिश्वत की आंच में अपनी नैतिकता की जांच को भूला बैठे डीओ राजन प्रभु और सहाय्यक आयुक्त किरण दीघावकर।

सुरेंद्र राजभर
मुंबई-
मालाड बृहन्मुंबई महानगर पालिका का पी/उत्तर वार्ड अवैध बांध काम और अवैध ढंग से दौलत कमाने के लिए कुख्यात है। मनपा के जिम्मेदार वार्ड ऑफिसर की मिलीभगत से धन लेकर किसी भी तरह के अवैध निर्माण को बचाने की कोशिश करने के लिए भी कुख्यात है। इस वार्ड के सभी कर्मी, अधिकारी सत्ता के मद में चूर अवैध निर्माण कर्ता हुसैन मकरानी द्वारा ‘ द डिजर्ट लाउंज’ (The Desert Lounge) नामक बार में अवैध रूप से निर्माण करवाकर तथा उसके अवैध निर्माण को संरक्षण देकर दौलत कमाने में लगे है। जो यह सवाल आम जनता के बीच यक्ष प्रश्न की तरह मुंह बाए खड़ा है!

The Desert Lounge..

ताजा मामला मालाड (पश्चिम) रेलवे स्टेशन के पास स्थित द माल (The Mall) के ऊपर चौथे महले और टेरेस पर अवैध रूप से निर्माण कर द डिजर्ट लाउंज (The Desert Lounge) नामक बार एंड रेस्टोरेंट में 3000 वर्ग फुट का अवैध बांध काम और टेरेस पर किचन का गैरकानूनी निर्माण कर चलाया जा रहा है। जहां पुलिस प्रशासन के अफसरों का आना-जाना रहता है। उक्त बार को आधी रात तक गलत तरीके से खुला रखा जाता है।

Advertisements
https://indian-fasttrack.com/2023/04/18/the-business-of-illegal-construction-is-flourishing-due-to-the-nexus-of-the-leader-the-contractor-and-the-responsible-ward-officer-of-manpa-r-south-ward
Indian fasttrack news

जब माॅल नियमावली के अनुसार रात 10:30 तक सारी दुकानें बंद कर दी जाती है। तो मकरानी के अवैध कारोबार को आधी रात तक चलाने के लिए किसकी अनुमति प्राप्त है। किचन में गैस सिलेंडर भी हैं जिसपर खाना बनाया जाता है। बताया जाता है कि उक्त बार में आने वाले ग्राहकों को ड्रग्स भी मुहैया कराई जाती है।
बता दें कि मनपा (BMC) का पी/उत्तर वार्ड के जिम्मेदार सहाय्यक आयुक्त किरण दिघावकर और डीओ राजन प्रभु ने दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को एमएमसी एक्ट के तहत 351 के संदर्भ क्रमांक 153269 के अनुसार (show caus) कारण बताओ की नोटिस देकर चुप बैठ गए।

आज तक उक्त नोटिस को संज्ञान में लेकर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर ‘द डिजर्ट लाउंज’ (The Desert Lounge) बार को संरक्षण देकर लाखों रुपए अवैध निर्माण कर्ता व बार मालिक हुसैन मकरानी से हफ्ता वसूली कर रहे हैं। यानी पी/उत्तर, वॉर्ड के सहाय्यक आयुक्त किरण दिघावकर और डीओ राजन प्रभु का खुला संरक्षण मिल रहा है। सेफ्टी के नाम पर लाखों रुपए भी वसूलने की चर्चा ए आम हैं। पुलिस प्रशासन भी सबकुछ देखते सुनते हुए भी चुप बैठा है।

Live video on Indian fasttrack news channel

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के जिम्मेदार आला अफसर भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। जबकि मॉल के दूकान दार और आने वाले ग्राहक खौफ के साए में रहने को मजबूर हैं। जिनकी फरियाद न पुलिस सुनने वाली है और न हीं बीएमसी के भ्रष्ट सहाय्यक आयुक्त और डीओ। क्या मुंबई पुलिस कमिश्नर और मनपा आयुक इस तरह अवैध ढंग से ‘द डिजर्ट लाउंज’ (The Desert Lounge) बार एंड रेस्टोरेंट चलाने की घटना का संज्ञान लेकर भ्रष्ट मनपा (BMC) अधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने एवं उक्त बार एंड रेस्टोरेंट के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का साहस दिखलाएंगे या मुंबईकरो को खौफ में रहने की बातों का समर्थन करेंगे।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading