मालाड़ के एक म्यूजिक डायरेक्ट के ऑफिस में काम करने वाला ऑफिस बॉय 40 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था। मालाड़ पुलिस ने जब छानबीन किया तो पता चला कि आरोपी कश्मीर फरार हो गया। (40 lakh stolen in Mumbai music director’s office, Malad police arrested from Kashmir)
मुम्बई: मालाड़ पुलिस ने 40 लाख रुपये की चोरी मामले में 32 वर्षीय आशीष बूटीराम सयाल को कश्मीर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती के ऑफिस में काम करता था। 4 फरवरी को ऑफिस में रखे पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गया था। (40 lakh stolen in Mumbai music director’s office, Malad police arrested from Kashmir)
मालाड़ पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय कुमार पन्हाले ने बताया कि मैनेजर विनीत छेड़ा की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के मुताबिक बॉलीवुड म्युजिक डायरेक्ट प्रीतम चक्रवर्ती का मैनेजर विनीत छेड़ा ने किसी काम के सिलसिले में पैसे लेकर ऑफिस में रख दिया था। (40 lakh stolen in Mumbai music director’s office, Malad police arrested from Kashmir)
कब हुई चोरी?
4 फरवरी को ऑफिस के कुछ पेपरों पर हस्ताक्षर करवाने के लिए मैनेजर प्रीतम के घर गया हुआ था। उसी वक्त ऑफिस में काम करने वाले आरोपी आशीष बूटीराम सयाल पैसों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गया। ऑफिस के बाकी लोगों ने पूछा तो बताया कि वह मालिक के घर पैसों से भरा बैग पहुंचाने के लिए जा रहा है। जबकि वह पैसे लेकर फरार हो गया। (40 lakh stolen in Mumbai music director’s office, Malad police arrested from Kashmir)
कश्मीर से गिरफ्तार
पुलिस ने बताया, कि तांत्रिक विश्लेषणों और गुप्तचरों की मदद से आरोपी के जम्मू-कश्मीर में होने की जानकारी मिली। पुलिस की एक टिम कश्मीर जाकर आशीष को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कुछ पैसे खर्च कर दिए थे। जबकि चोरी का लगभग 95 प्रतिशत पैसा बरामद कर लिया गया है। मामले की अभी और अधिक तहकीकात मालाड़ पुलिस कर रही है। (40 lakh stolen in Mumbai music director’s office, Malad police arrested from Kashmir)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.