आसिफ अंसारी
भिवंडी– मुंबई नासिक महामार्ग पर दिन दहाड़े डकैती के आरोप में चार बदमाशों को भिवंडी शहर के कोनगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबरन डकैती के घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोनगांव पुलिस ने महज़ 24 घंटों के भीतर बदमाशों गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार सभी आरोपी महज़ 20 से 24 साल के है। जिन लोगों ने एक ट्रक ड्राइवर और उसके साथी को लोहे की रॉड से पिटाई कर दी और कैश पैसों के साथ कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
मुंबई नासिक महामार्ग पर जबरन डकैती
खबर के मुताबिक बासुरी देशी बार के सामने, एफएससी गोडावुन की ओर, मुंबई नासिक महामार्ग रंजनोली पर टैंकर नं. एम.एच. 48 ए. वाई 4132 जब वह इस वाहन के टायर चेक करने के लिए नीचे उतरे तो चार लोग अचानक आए गए और फिर्यादी व उनके साथीयो को लोहे की रॉड से पीटा और उनसे 4660 रुपये छीन लिया। इस समय दो लोगों के पास आधार कार्ड और स्मार्ट कार्ड था, जो जबरन निकाल लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर तुमने किसीको बताया तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा, फिर अपराधी वहां से भाग गए। इस संबंध में भिवंडी के कोनगांव पुलिस स्टेशन ने 450/2024 मे भारतीय दंड संहिता की धारा 394, 506(2), 34 के तहत मामला दर्ज किया गया।
उक्त अपराध के अनुसार कोनगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निशीकांत विश्वकार द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जांच टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक वैभव चुंबळे एवं टीम के अधिकारी द्वारा तकनीकी एवं गुप्त मुखबिर के माध्यम से फिर्यादी द्वारा बताये गये अज्ञात नामों का विवरण किया गया तथा अपराध की गहनता से जांच कर चार लोगों को घटना के 24 घंटों के भीतर गिरफ्तार किया गया। जिसमें दो नाबालिक शामिल पाए गए हैं।
गिरफ़्तार आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय शिव सुदर्शन नायक, 20 वर्षीय निखिल साहेबराव कोसरे 23 वर्षीय संतोष पोरू राठौड़, 20 वर्षीय रवि प्रदीप गौड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि चोरी के नकदी और बाकी सामान आरोपियों के पास से बरामद कर लिया है। वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में कोनगांव पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक वैभव चुंबळे मामले की अभी और अधिक तहकीकात कर रहे हैं।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.