इस्माईल शेख
मुंबई– तस्वीर में दिखाया गया यह ट्रक एक 30 वर्षीय युवक के मौत की निशानी है। जो राह चलते नवयुवक को कुचल कर मौत की नींद सूला दिया। ट्रक ड्राइवर ने मानवता भी नहीं दिखाई की युवक को अस्पताल पहुंचाता। युवक की छटपटा कर वहीं मौत हो गई और ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। बांगूरनगर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। (30 year old youth dies in hit n run case)
क्या है मामला?
मालाड़ पश्चिम लिंक रोड़ के रौनक मस्जिद के पास एक अज्ञात ट्रक ड्राइवर ने राह चलते एक 30 वर्षीय युवक को कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना पर से ट्रक ड्राइवर गाडी लेकर फरार हो गया है। मालाड़ पश्चिम की बांगूरनगर पुलिस विभिन्न सीसीटीवी फुटेज और तांत्रिक विश्लेषण की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने गु.र.क्र.651/22 क 304(अ),279 भा.द.वि सह 134(अ)(ब) मोवाका दर्ज कर लिया है। घटना से संबंधित ट्रक और इसके ड्राइवर की पुलिस तलाश कर रही है। लोगों से इसकी तस्वीर साझा करते हुए पुलिस ने इसकी जानकारी होने पर सूचित किए जाने का अनुरोध किया है। किसी भी तरह की जानकारी के लिए मुंबई पुलिस कंट्रोल नं. 100 अथवा बांगूरनगर पुलिस से संपर्क करने को कहा गया है। (30 year old youth dies in hit n run case)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.