26 अक्टूबर को होगा Free Vaccination, देखें कांदीवली में कहां ?

मुंबई कांग्रेस पार्टी की ओर से कांदीवली के चारकोप विधानसभा क्षेत्र में लोगों को मुफ्त टीकाकरण (Free Vaccination) का पहला और दूसरा दोनों डोज दोने का ऐलान किया गया है।

इस्माइल शेख
मुंबई
– मुंबई कांग्रेस पार्टी (Mumbai Congress Party) के शहर अध्यक्ष भाई जगताप (Bhai Jagtap) की अगुवाई में शहर भर के लोगों को जल्द से जल्द टीकाकरण (Vaccination) करा कर शहर को कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ने में सक्षम बनाने का फैसला किया है। इसको लेकर जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे हैं।

इस कार्यक्रम के तहत भाई जगताप (Bhai Jagtap) के साथ कांग्रेस कमिटी (Congress Commity) के शहर कार्याध्यक्ष चरण सिंह सप्रा, कैबिनेट मंत्री श्री अस्लम शेख (Minister Aslam Shaikh) और उत्तर मुंबई के जिला अध्यक्ष कालु बुधेलिया (kalu Budheliya) के प्रयत्नों से चारकोप विधानसभा में रहिवासियों की सुविधा के लिए 1000 डोज मुफ्त (Free) में कोविशिल्ड वैक्सीन (covishild vaccine) पहला और दूसरा डोज लगाने का ऐलान किया गया है।

Advertisements

28 अक्टूबर 2021 को लगाए जाने वाले ‘मुफ्त टीकाकरण’ (Free Vaccination) के लिए चारकोप विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह बैनर पोस्टर और फोन के जरिए क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं द्वारा जागृकता अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार सुबह 9 बजे से शुरू होने वाले इस टीकाकरण अभियान (Vaccination Camp) का पता- लोहाना बाला आश्रम हॉल (माखेचा स्कूल) नियर अतुल टॉवर, मथुरादास रोड, कांदीवली पश्चिम,मुंबई- 40067. बताया जा रहा है।

इसके साथ ही ‘मुफ्त टीकाकरण’ (Free Vaccination) का लाभ उठाने वालों से रजिस्ट्रेशन के लिए पता देकर उसमें मोबाइल संपर्क क्रमांक के साथ अनुग्रह किया गया है। रजिस्ट्रेशन के लिए पता- उत्तर मुंबई जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय, शांती विहार अपार्टमेंट, एस.वी.रोड, अपोजिट ब्यूटी शॉप शोरूम, कांदिवली पश्चिम, मुंबई- 400067. मोबाईल क्रमांक- 9167350861 इसके साथ ही मुंबई कांग्रेस कमिटी की ओर से अपील की गई है, कि कोविड़-19 के खिलाफ ‘मुफ्त टीकाकरण’ (Free Vaccination) का फायदा उठाएं।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top