बाटी-चोखा स्नेह सम्मेलन “पत्रकार विकास संघ” का 16वां आयोजन 

पिछले 16 वर्षों से मुंबई में “पत्रकार विकास संघ” लिट्टी-चोखा स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम करता आ रहा है। जिसमें समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता के साथ नेताओं और फिल्मी कलाकारों को सम्मानित कर सम्मेलन किया जाता है।

इस्माइल शेख
मुंबई-
पत्रकार विकास संघ की ओर से 16वां वार्षिक लिट्टी-चोखा स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। गोरेगांव पश्चिम के लिंक रोड स्थित बांगुर नगर स्पोर्ट्स क्लब के ब्रह्मा महेश सभागृह में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया के पत्रकारों के साथ राजनेताओं और समाजसेवियों के साथ-साथ पुलिस अफसरों का जमावड़ा देखने को मिला।

पत्रकार विकास संघ का स्नेह सम्मेलन..

कार्यक्रम के दौरान प्रमुख अतिथियों में पूर्व सांसद संजय निरुपम, पूर्व मंत्री एवं विधायक असलम शेख,भाजपा उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, पूर्व नगर सेवक विनोद मिश्र, उदयप्रताप सिंह, गंगाराम जमनानी, अनिल गलगली, सुप्रसिद्ध कॉमेडियन सुनील पाल, कवि देवमणि पांडे, मुकेश गौतम समेत खेल, फिल्म आदि क्षेत्र से जुडे लोग उपस्थित थे।

Advertisements
पत्रकार,

इस अवसर पर मुंबई परिमंडल-11 के पुलिस उपायुक्त अजयकुमार बंसल, एसीपी रेणुका बांगडे, मालाड पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवी अडाने और बांगुर नगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद तावड़े, चारकोप पुलिस थाने की सीनियर ज्योति भोपले भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सुप्रसिद्ध लोकगायक विनोद दुबे की संगीतमय प्रस्तुति ने सभी को मनमुग्ध कर दिया।

इसे भी पढ़े:- बैंक में निकली हैं भर्तियां, 1 लाख 77 हजार तक मिलेगी सैलरी

संघ के अध्यक्ष आनंद प्रकाश मिश्र, सलाहकार सुनील सिंह और महासचिव अजय सिंह, समीउल्ला खान, धर्मेंद्र पांडे और मुरारी सिंह ने अपनी टीम के साथ अतिथियों को बनारसी लाल गमछा देकर स्वागत किया। अपने संबोधन में अतिथियों ने संघ के 16 वें वार्षिक आयोजन को सर्वदलीय स्नेह बढ़ाने वाला आयोजन बताया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र दिक्षित, अमित मिश्रा, हरिगोविंद विश्वकर्मा, अभय मिश्र, संजय प्रभाकर, रंजीत सिंह श्रीनेत, राजेशकुमार, इंद्रजीत सिंह, विशाल सिंह, राकेश त्रिवेदी, सुधाकर काश्यप, राजीव रंजन सहित टीवी और प्रिंट मीडिया के कई पत्रकार और गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार सुनील सिंह व अमर त्रिपाठी ने किया।

Live video on indian fasttrack news channel

Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading