संवाददाता- (इस्माइल शेख)
मुंबई- कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने मुंबई के लोगों और प्रशासन की चिंता बहोत ज्यादा बढ़ा दी है! राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निर्देश के बाद इससे निपटने के लिए बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने बड़ा फैसला लिया है! संक्रमण को रोकने के लिए शहर की खाली पड़ीं कमर्शियल बिल्डिंगों, होटलों, धर्मशालाओं, क्लबों, कॉलेजों, हॉस्टलों, आवासीय क्रूज, मैरिज हॉल, जिमखाना आदि को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का फैसला लिया गया है! राज्य सरकार ने इसके लिए वॉर्ड के असिस्टेंट कमिश्नरों को उनके वार्डों में ऐसे खाली पड़े जगहों के कमरे अपने अधिकार में लेने का अधिकार दिए है! इनमें से कोई अपनी जगह देने से मना करता है तो उस पर फौजदारी का मामला दर्ज कर मुकदमा चलाए जाने का फैसला लिया गया है!
सेंटर में रहेंगे कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोग..
बृहन्मुंबई महानगर पालिका के कमिश्नर प्रवीण परदेसी ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा, कि सभी वार्डों के असिस्टेंट कमिश्नर इन स्थानों की खोज करते हुए यहां लोगों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए उपयोग योजना करेंगे! इसमें वही लोग रखे जाएंगे, जो कोरोना वायरस के मरीज के संपर्क में आए हैं, लेकिन यहां उन्हें रखा जाएगा जिनमे वायरस को लेकर कोई लक्षण सामने नहीं आए हों!
यहां होगी स्वास्थ्य निगरानी..
कोराना वायरस के अध्ययन में यह साफ हो गया है, कि महामारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल रही है! इसलिए ऐसे व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन करना जरूरी है! इसे रोकने के लिए व्यवहारिक दूरीयों जरूरी है! इन सेंटरों में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जाएगी, वह व्यक्ति किसी और से न मिले, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा!
स्वतंत्र व्यवस्था की है जरूरत..
शहर में जिन व्यक्तियों का घर इमारतों में है और पर्याप्त जगह है, उन्हें घर में क्वॉरेंटाइन किया जा सकता है! लेकिन, जिन व्यक्तियों का घर छोटा है, या झोपड़पट्टी में रहते हैं! उन्हें उनके घर में क्वॉरेंटाइन करना एक चुनौती साबित हो रहा है! ऐसे व्यक्तियों को अगर उनके घर में क्वॉरेंटाइन कर दिया, तो घर में छोटे बच्चे और उनके परिजन में भी संक्रमण हो सकता है!
सभी 24 वार्डों के खाली जगहों पर क्वॉरंटाइन सेंटर..
बृहन्मुंबई महानगर पालिका के आयुक्त प्रवीण परदेसी ने मुंबई की भौगोलिक स्थिति तथा लोगों के रहन- सहन को देखते हुए सभी 24 वार्डों के सहीय्यक आयुक्त को आदेश दिए हैं, कि वे तुरंत अपने क्षेत्र के क्रूज, होटल, कॉलेज, होस्टल, लॉज, बैंक्वेट हॉल, इंस्टिट्यूट, एक्जिबिशन सेंटर, क्लब, धर्मशाला, रिक्त रेसिडेंटल बिल्डिंगों के कमरों को खुद के कब्जे में लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाएं! इलाज के बाद इलाके के जिन लोगों को होम क्वारंटाईन किया गया है, उन्हें वहां पर रखें! मनपा कमिश्नर से मिले आदेश के बाद अब सभी वार्ड के सहाय्यक आयुक्त अपने-अपने वार्ड में ऐसे स्थानों की सूची बनाकर मुख्यालय में पेश किया जाएगा!
बृहन्मुंबई महानगर पालिका करेगी राशन-पानी की व्यवस्था..
जिन स्थानों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जाएगा उनमें रखे गए सभी व्यक्तियों को भोजन, पानी और अन्य सुविधाओं का ध्यान बृहन्मुंबई महानगर पालिका की ओर से रखा जाने वाला है! इस संदर्भ में सभी असिस्टेंट कमिश्नर को विशेष निर्देश दिए गए हैं!
मुंबई में अब तक 146 कंटेनमेंट जोन की घोषणा..
बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने अब तक क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों की संख्या को देखते हुए 146 कंटेनमेंट जोन (कोरोना ग्रस्त या संभवित परिसर) घोषित किया है! इस परिसर के नागरिकों को अपने घर और परिसर से बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया गया है! इस जोन के नागरिकों की जरूरतों को बृहन्मुंबई महानगर पालिका अपने स्तर पर पूरा कर रही है! साथ ही, ऐसे जोन के नगरसेवकों को लोगों में जन-जागरूक अभियान चलाने का अनुरोध किया गया है! बृहन्मुंबई महानगर पालिका के कमिश्नर प्रवीण परदेसी ने इसपर फैसला लेने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा खयाल रखते हुए वीडियों कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों की बैठक ली, बैठक में मुंबई के महापौर किशोरी पेडणेकर के मार्गदर्शन में बृहन्मुंबई महानगर पालिका के सभी आला अधिकारी और नगरसेवक सम्मिलित रहे हैं!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.