सुशांत सिंह राजपूत के पिता के दावे और मुंबई पुलिस का बयान, मामले में दबाव बनाए जाने की है शंका!!

इस्माइल शेख
मुंबई-
 अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस में ठन गई है! इस बीच मुंबई पुलिस ने अभिनेता के पिता केके सिंह के उस दावों को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 25 फरवरी को मैंने बांद्रा पुलिस को आगाह किया था! उनका कहना है, कि “मेरे बेटे की जान को खतरा होने पर हमने 25 फरवरी को बांद्रा पुलिस थाने में एक शिकायत की थी! जिसपर संज्ञान नहीं लेने के कारण 14 जून को मेरे बेटे की जान चली गई!”

Maharashtra covid-19: मुफ्त जनसेवा के लिए म्हसळा के “फ्लू क्लिनिक” द्वारा मुफ्त जांच!!

Advertisements
Live News On Indian Fasttrack (Electronic Media)

इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई आईपीएस अफसर ओपी सिंह का भी मुंबई पुलिस नाम ले रही है! सुशांत के पिता केके सिंह का दावा है, कि उनके बेटे सुशांत सिंह के मामले में शिकायत में नामजद लोगों के खिलाफ बांद्रा पुलिस ने 40 दिन बित जाने पर भी कोई कार्रवाई नही की जिससे मुजरिम भाग रहे हैं!

Maharashtra: कोकण के प्रभावित महाविद्यालयों के लिए राष्ट्रवादी वेल्फेयर ट्रस्ट की ओर से 100 कम्प्यूटर की सहायता, पहली खेप मुंबई से महाविद्यालयों के लिए रवाना!!

इस मामले में और एक मोड़ बढ़ाते हुए सुशांत के पिता केके सिंह बिहार के पटना शहर में सुशांत की गर्लफ्रेंड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है! सुशांत के पिता द्वारा मुंबई पुलिस को बिहार पुलिस की जांच में मदद करने को भी कहा जा रहा है! मामले को लेकर बिहार पुलिस मुंबई पहुंच चुकी है! बता दें की मुंबई पुलिस की जांच में भी रिया चक्रवर्ती का नाम आ चुका है! फिलहाल रिया ने अपने बचाव में कोर्ट में अपील कर मामले को मुंबई पुलिस के ही निगरानी में जांच कराए जाने का अनुरोध किया है!

“लॉकडाउन” में अवैध निर्माण का धंधा फल-फूल रहा मनपा, मुंबई कानून को हो रहा चीरहरण कौन लगाऐ लगाम?

इस मामले में और एक चौकाने वाली खबर सामने आ चुकी है! मामले में बिहार पुलिस का मुंबई में लीड करने बिहार से आए आईपीएस ओफिसर विनय तिवारी को मुंबई महानगर पालिका के अधिकारियों नें कोरोना के लक्षण पाए जाने पर गोरेगांव के एक गेस्ट हॉउस में “क्वॉरंटाईन” कर दिया है! उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी! लोगों के बीच इस ऐंगल को भी लेकर मुंबई पुलिस की चालाकी समझी जा रही है!

64 की उम्र में अमर सिंह का हुआ देहांत, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव समेत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक…

मुंबई पुलिस ने सोमवार को इस पर खुलासा करते हुए कहा, कि ”14 जून को केस दर्ज किया गया था! बांद्रा पुलिस द्वारा जांच की जा रही है! सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने एक बयान जारी किया है! जिसमें उन्होंने 25 फरवरी को बांद्रा पुलिस को एक लिखित शिकायत देने की बात बता रहे हैं! इस तरह की कोई लिखित शिकायत बांद्रा पुलिस स्टेशन को नहीं दी गई है!”

Maharashtra: मटका किंग मुन्ना उर्फ जिगनेश ठक्कर की गोली मारकर हत्या!!

मुंबई पुलिस ने और अधिक जानकारी देते हुए कहा, कि ”सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई ओपी सिंह ने डीसीपी जोन 9 को सोशल मीडिया के जरिए कुछ संदेश भेजे थे! डीसीपी ने ओपी सिंह से अनुरोध किया था कि लिखित शिकायत अनिवार्य है! ओपी सिंह चाहते थे कि इसे अनौपचारिक रूप से सुलझाया जाए, जिसमें उन्हें डीसीपी द्वारा बताया गया कि यह संभव नहीं है!”

Maharashtra Education: महाराष्ट्र बोर्ड ने 25 प्रतिशत पाठ्यक्रम में की कटौती- शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़

केके सिंह ने कहा, कि ”पहले 40 दिनों तक मुंबई पुलिस ने मामले की जांच नहीं की, अब मुजरिम भाग रहे हैं! जांच में बिहार पुलिस की मदद करें!” उन्होंने कहा, कि ”25 फरवरी को मैंने बांद्रा पुलिस को आगाह किया था कि मेरे बेटे की जान को खतरा है, 14 जून को जब मेरे बेटे की जान चली गई तो हमने 25 फरवरी में नामित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा परन्तु 40 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई!”

बैंक खाते से पैसा उड़ाने वाले सायबर गिरोह सक्रिय, मुंबई क्राईम ब्रांच युनिट 11 के अधिकारियों ने चार को गिरफ्तार कर किया खुलासा!!

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में 25 जुलाई को केके सिंह ने पटना में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी! इसी सिलसिले में बिहार पुलिस की टीम मुंबई में हैं! घटना मुंबई में हुई थी, जिसकी जांच मुंबई पुलिस कर रही है पर दूसरे राज्य में उसी मामले को लेकर एफआईआर दर्ज हो जाना और सुशांत के आईपीएस बहनोई ओपी सिंह के मेसेज को लेकर कानूनी कामकाज पर सवालिया निशान करना इसके पीछे राजनीतिकरण की बू आ रही है! फिल्हाल इस आत्महत्या के मामले को लेकर मुंबई पुलिस बॉलीवुड के तमाम बडे बैनरों और सुशांत से जुड़े चपरासी तक को पूछताछ के लिए थाने बूला रही है!

Maharashtra: गृहमंत्री अनिल देशमुख ने पार्थ पवार की मांग को नकार दिया! (सुशांत मामला)

जांच में मुंबई पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह ने बताया, कि “उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर था और वो दवाइयां ले रहे थे! पुलिस ने डॉक्टरों के हवाले से जांच में यह बात कही है! पुलिस ने यह भी बताया है कि सुशांत सिंह ने 14 जून को अपनी मौत से पहले अपने आखिरी दिनों में गूगल पर ‘बिना दर्द से मरने’ के तरीके सर्च किए थे! वो बार-बार गूगल पर अपनी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान, जिसकी 9 जून को मालाड़ के मालवनी में आत्महत्या कर मौत हो गई थी! उसका नाम और किसी मानसिक बीमारी के बारे में जानकारी सर्च करते रहे थे! वहीं उन्होंने मौत के पहले अपने आखिरी घंटों में अपना नाम गूगल किया था!

Porn Site पर डाली कॉलेज छात्राओं की तस्वीर दो गिरफ्तार!!

पुलिस ने जांच में सुशांत के मोबाइल फोन और लैपटॉप से जानकारी हासिल की हैं! पुलिस सुशांत के मौत का कारण पता कर रही है! मुंबई पुलिस ने यह भी बताया कि, जांच में किसी नेता का नाम सामने नहीं आया है, जैसा कि सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है! सिंह ने कहा, कि “किसी भी पार्टी के किसी भी नेता के खिलाफ कोई सबूत नहीं है!”

Mumbai BMC: नोटिस के 24 घंटे बाद तोड़क कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

बिहार के पटना पुलिस थाने में दर्ज मामले के मुताबिक, सुशांत सिंह के पिता की ओर से रिया चक्रवर्ती पर धोखाधड़ी, पैसे निकलवाने और एक्टर को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है! रिया के खिलाफ एफआईआर में कहा गया है कि सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकाले गए थे! लेकिन मुंबई पुलिस ओर से इसपर खुलासा करते हुए, परम बीर सिंह ने कहा, कि “जांच के दौरान हमने पाया कि एक्टर के अकाउंट में 18 करोड़ थे! जिनमें से 4.5 अभी भी उसमें हैं! अभी तक रिया चक्रवर्ती के अकाउंट में हमें इस अकाउंट से कोई डायरेक्ट ट्रांसफर का सबूत नहीं मिला है, हम अब भी जांच कर रहे हैं!”

महाराष्ट्र में कुर्बानी के लिए लाए बकरों के वाहनों को पुलिस प्रशासन ने रोका!!

मुंबई पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह ने बिहार पुलिस की जांच और एआईआर पर सवाल भी उठाए, उन्होंने कहा कि एक्टर की मौत के बाद 16 जून को सुशांत के पिता, उनकी बहन और उनके जीजा का बयान बांद्रा पुलिस थाने में दर्ज किया गया था! लेकिन तब उन लोगों ने कोई शक जाहिर नहीं किया! पुलिस कमिश्नर ने बताया, कि “अब तक 56 लोगों के बयान रिकॉर्ड किए जा चुके हैं! हर एंगल- प्रोफेशनल दुश्मनी, पैसों का लेन-देन और सेहत सभी पर जांच की जा रही है! हमने उनका फोन और लैपटॉप टेक्निकल सबूत के तौर पर लिया है और हर चीज़ की जांच की जाएगी!”

Maharashtra: कार्रवाई में पकड़े गए पुलिसपुत्र ने सीधे बाप को फोन लगाया, पुलिस का जवाब सूनते ही फोन कट…


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading