संवाददाता- (इस्माइल शेख)
मुंबई– छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मालवणी पुलिस ने हसन कोटी नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया है! हसन ने मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा मालवनी के झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों से पूछताछ का मुद्दा बनाते हुए एक आपत्तिजनक वीडियो जारी किया था!
वीडियो में हसन ने मनसे कार्यकर्ता और पार्टी प्रमुख राज ठाकरे तथा शिवाजी महाराज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए अपशब्द बोला था! वीडियो वायरल होने पर मनसे कार्यकर्ताओं ने पुलिस को इसकी शिकायत की बाद में मालवनी पुलिस ने संज्ञान लेते हुए, हसन को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया है! मालवनी पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जगदेव कालापड़े ने बताया, कि हसन के खिलाफ भादवी की धारा 153 (अ), 295 (अ), 299, 506, 508,37 जैसे विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है!
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे कई बार देश में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिकों का विरोध कर चुके हैं! जिसके बाद से ही, मनसे के कई कार्यकर्ता मुंबई सहित आस-पास के ठाणे जैसे शहर के झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगों के पहचान पत्र चेक कर रहे हैं! इसका विरोध करते हुए हसन ने एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था! पर विडियो में छत्रपति शिवाजी महाराज और राज ठाकरे पर आपत्ति जनक टिपणी करना हसन के लिए मुसीबत साबित हो गया है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.