इस्माइल शेख
मुंबई- कांदिवली (पूर्व) की शिवसेना नगरसेविका माधुरी योगेश भोईर, राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा ‘कोरोना संक्रमण’ की रोकथाम में चलाए जा रहे “माझे कुटुंब-माझी जबाबदारी” अभियान के तहत लोगों के घर-घर जाकर मनपा डॉक्टरों के साथ स्वयंसेवी कोविड योद्धाओं को साथ लेकर स्वास्थ्य सर्वेक्षण करवा रही है!
शुक्रवार 2 अक्टूबर 2020 को स्थानीय शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे के मार्गदर्शन में नगर सेविका माधुरी योगेश भोईर की अध्यक्षता में मनपा डॉक्टरों के साथ स्वयंसेवी कोविड योद्धाओं को साथ लेकर समता नगर, जानुपाडा, ठाकुर विलेज और बाकी विभागों में लोगों के घर-घर जाकर स्वास्थ्य सर्वेक्षण करते देखे गए!
मौके पर CHVs के साथ पूर्व नगरसेवक एवं मनपा आर/दक्षिण के प्रभाग समिति अध्यक्ष योगेश भोईर तथा शिवसेना के शाखाप्रमुख आत्माराम कांबळी, शाखा संघटक सुरेखा मोरे, शिवसेना पदाधिकारी तथा कोविड स्वयंसेवक दिखाई दिए! लोगों के स्वास्थ्य विषयक शिवसेना के पदाधिकारी जागृत नज़र आ रहे हैं!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: |