- वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए कठिनाइयों और निधी पर चर्चा..
- सातारा जिला का कायाकल्प..
- सड़कों का काम जल्द पूरा करें पर किसानों की सुनें..
- नासिक में सड़क यातायात और ट्रैफिक की समस्या..
नितिन तोरस्कर
पुणे- राष्ट्रीय महामार्ग को महाराष्ट्र के विभिन्न गांव एवं शहरों से जोड़ने का काम किया जा रहा है! भूमी-अधिग्रहण एवं अन्य कठिनाईयों जल्द दूर करने के राज्य सरकार की ओर से निर्देश दिए गए हैं! 29 मई महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कामों का जायजा लेते हुए अधिकारियों संग बैठक ली! इस दौरान उन्होंने कहा, कि ‘कोरोना से मुकाबला करते हुए रास्तों के काम को गतिशील तरीके से पूरा करना है!’ राष्ट्रीय महामार्ग तथा इससे गुजरने वाली सड़कों के संदर्भ में भूमी-अधिग्रहण और सोलापूर-कोल्हापूर रास्ते तथा महामार्ग के मिरज बायपास सड़क के विषय में समीक्षा बैठक के दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, कि ‘भूमी-अधिग्रहण में देरी नही होनी चाहिए!’
Mumbai: अर्थर रोड़ जेल सुप्रीटेंडेन्ट का तबादला, ड्यूटी पर हाजिर होने में असमर्थ
वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए कठिनाइयों एवं निधी पर चर्चा..
राज्य के उपमुख्यमंत्री संग अधिकारियों की बैठक विभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागृह में आयोजित की गई थी! मौके पर विभागीय आयुक्त डॉ.दीपक म्हैसेकर, जिलाधिकारी नवल किशोर राम एवं राष्ट्रीय महामार्ग तथा राज्य रास्ते विकास महामंडळ व सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधिकारी उपस्थिति थे! उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए कोल्हापूर, सांगली,सोलापूर, सातारा के जिलाधिकारियों तथा संबंधित अधिकारियों से बात करते हुए काम का ब्यौरा लिया! साथ ही कठिनाइयों और लगने वाले निधी के बारे में जानकारी एवं चर्चा हासिल की!
सातारा जिला का कायाकल्प..
सातारा जिला के अधिकारियों से बात करते हुए अजित पवार ने सोलापूर के ‘कोरोना’ संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर ध्यान देते हुए जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों के बीच समन्वय बनाए रखने को कहा है! डेवलप्मेंट पर राज्य के उपमुख्यमंत्री लोगों की मांगों का हवाला देते हुए कहा, कि ‘सातारा जिले के कराड-तासगांव सड़क एवं पुल का काम जल्द हो जाना चाहिए! सातारा-कोरेगांव-मसवड की सड़कें हमारे लिए खास है! लोगों की लगातार इन सड़कों के लिए मांग हो रही है!’ मजदूरों के विषय में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ‘काम के लिए आने वाले मजदूरों को अनुमति दें!’ उन्होंने यह भी कहा, कि ‘खंबाटकी घाट का सुरंग खोदने का काम जल्द पूरा करें!’
पूर्व न्यायाधीश बी.एन. देशमुख का गुरुवार को निधन, राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दी श्रद्धांजलि
सड़कों का काम जल्द पूरा करें पर किसानों की सूने..
समीक्षा बैठक के दौरान टेंभुर्णी, पंढरपूर, मंगळवेढा, उमदी, विजापूर एवं अक्कलकोट, नळदुर्ग, तुळजापूर की सड़कों तथा इन सड़क के कामों को पूरा करने में होने वाली कठिनाइयों का अजित पवार ने अधिकारियों के माध्यम से जायजा लिया! कुछ सवाल पर उन्होंने कहा कि माढा परिसर के किसानों का क्या कहना है उसे भी जानें! पुणे जिला पर जायज़ा लेते हुए संत तुकाराम महाराज और संत ज्ञानेश्वर महाराज से गुजरने वाली सड़कों का काम जल्द पूरा किए जाने को कहा है! साथ ही भूमी-अधिगृहण की कमियों को जल्द दूर करने और मिले हुए निधी को खर्च करने को कहा है!
नासिक में सड़क यातायात और ट्रैफिक समस्या..
नासिक की सड़क और यातायात की समस्या पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जायज़ा लेते हुए कहा कि ‘नासिक रोड़ के चाकण, राजगुरुनगर के पास ज्यादा ट्रैफिक जाम रहने शिकायतें हैं! ऐसे ही वाघोली के यहां भी यातायात की समस्या बनी रहती है! ऐसे में वहां सड़कों को चौड़ा करें! इस मौके पर अधिकारियों ने पुणे से शिक्रापूर के बीच सड़क का काम चालू होने की जानकारी प्रदान की! अजित पवार ने कहा कि चारों बायपास का काम चालू है लेकिन जल्द पूरा होना चाहिए! इस मौके पर चांदनी चौक की सड़कों का भी जायज़ा लिया गया!
भिवंड़ी के गोदाम में FDA का छापा, 88 लाख का गुटखा, पान मसाला, सुगंधित तंबाकू जप्त
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.