शराब की दुकानों पर भारी भीड़ को देखते हुए शराब के साथ गैर जरूरी दुकानों को बंद करने का BMC कमिश्नर ने दिए आदेश!
केंद्र और राज्य सरकारों से शराब को दुकानों को बंद करने की मांग – हिंदू जनजागृति समिति
इस्माइल शेख
मुंबई– केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा शराब की दुकानों को खोले जाने के फैसले पर मुंबई के शराबीयों ने नियमों की ऐसी धज्जियां उड़ाई कि सरकार के पसीने छूट गये! पहले से ही कोविड-19 के खतरे से जूझ रही मुंबई पुलिस दो दिनों से शराबीयों को कतार में खड़े करती नजर आई, आखिरकार बृहन्मुंबई महानगर पालिका आयुक्त प्रवीण परदेसी ने मंगलवार को एक सर्कुलर जारी करते हुए इसे अगले आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए है! अपने आदेश में BMC कमिश्नर ने कहा, कि ‘सिर्फ किराना और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे!’ राज्य सरकार की ओर से ‘लॉकडाउन’ के तीसरे चरण की शुरुआत में शराब समेत गैर जरूरी दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी! शराबीयों के भीड़ को देखते हुए इस फैसले को वापस ले लिया गया है!
लॉकडाउन पर सख्ती से पेश आते के मुख्यमंत्री ने दिए आदेश
दारु और पान-बीड़ी शॉप को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, लोगों ने खूब खरीदे शराब
बृहन्मुंबई महानगर पालिका आयुक्त प्रवीण परदेसी ने कहा, कि ‘कई ऐसी रिपोर्ट सोशल मीडिया, पुलिस तथा वॉर्ड से आफिशियल्स जानकारियां प्राप्त हुई है! जिनमें देखा गया कि ‘लॉकडाउन’ में छूट के चलते दुकानों के पास भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिसकी वजह से ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ पर खतरा होने लगा! कई जगहों पर कानून व्यवस्था गड़बड़ाती देखी गई! ऐसे में इतने दिनों से ‘लॉकडाउन’ का पालन कर रहे लोगों की मेहनज जाया होती नजर आने लगी! ‘सोशल डिस्टेंसिग’ का पालन नही होगा और भीड़ होने लगेगी तो वायरस फैलने से कोई रोक नहीं सकता! और इसे संभालना मुश्किल होगा!’
कांग्रेस के बयान के बाद केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा, रेल किराए पर खींचतान
आप को और अधिक जानकारी देते हुए बता दें, कि पूरे शहर में शराब की दुकानों के बाहर लंबी लाइनों के चलते ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ की धज्जियां उड़ाई गई, अब तक जिनके पास अपनी नीजी जरुरतों के लिए पैसे खत्म हो चुके थे, वो भी कतार में खड़े लोगों को धक्के देते नज़र आए! शराब के शौकीनों ने दो दिनों तक जिभर कर शराब की बोतलें खरीदी! और शराब पीने के बाद कई जगह हंगामे भी किए! प्रशासन को ऐसे में कोविड-19 के तहत बनाए नियमों का लोगों से पालन करवाना मुश्किल हो गया था! इससे पहले, 3 मई को महाराष्ट्र सरकार ने आदेश जारी करते हुए शराब समेत सभी गैर-जरुरी दुकानों को हर ज़ोन में खोलने का फैसला सुनाया था! उद्धव सरकार ने फैसला सुनाते हुए कहा था, कि ‘रेड ज़ोन में दुकानों के बाहर 5 लोगों से ज्यादा जमा नहीं होने चाहिए, इसका खास ध्यान रखना होगा!’ पर यहां तो एक दूसरे को धक्के देती हुई लोगों की भीड़ देखी गई!
दहिसर से गुजरात और राजस्थान के लिए 4 नीजी बस हुई रवाना, देखे कैसे..
‘कोरोना’ वायरस के लगातार संक्रमण की संख्या में इज़ाफे को देखते हुए मुंबई को रेड जोन में रखा गया है! ऐसे में इन शराबीयों की भीड़ ने आम लोगों को मिलने वाली छुट को भी समाप्त करवा दिया है! स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई में मंगलवार तक 9,945 लोग संक्रमित पाए गए हैं, यहां मौत की संख्या 387 हो गई है! शराबीयों ने दो दिनों तक खुब लाईन लगाकर अपनी मनमानी तो कर ली पर नियमों की धज्जियां उड़ते हुए खुद का Game Over तो कर ही लिया साथ ही, आम मुंबईकरों को मिलने वाली छूट से वंचित कर दिया!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.