4 फरवरी को घर से काम पर गया हुआ था, परिवार ने दर्ज की थी गुमशुदगी की रिपोर्ट..
विशेष संवाददाता- (indian fasttrack)
ठाणे – मुंबई से सटे ठाणे शहर के डोंबिवली इलाका में गुरुवार सवेरे एक सूटकेस में लाश मिलने से लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया है! पुलिस ने जांच में बताया कि, मृतक उमेश पांडुरंग पाटील ठाणे के कोपरी इलाके का रहने वाला है जिसके परिवार वालों ने इसकी पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई थी!
डोंबिवली के विष्णु नगर पुलिस थाने की हद में, बावन चाल के पीछे झाड़ियों मे मिली लाश से इलाके में दहशत का माहौल पसर गया है! मृत शरीर पर कई ऐसे निशान देखने को मिले है, जिससे कहा जा रहा है, कि हमलावरों ने धारदार हथियार से उमेश पर हमला कर मौत के घाट उतारा है और बाद में उसे एक सूटकेस मे भरकर सूनसान जगह पर फेंक दिया है!
उमेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट के मुताबिक, ठाणे के कोपरी, संतोषी माता सोसायटी का रहनेवाला, 4 फरवरी को रोज़ की तरह काम पर गया हुआ था! लेकिन देर रात तक घर नहीं आने के कारण उनके घर वालों ने, कोपरी पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई थी!
पुलिस ने उमेश के मोबाइल लोकेशन पर चेक किया तो पता चला, कि उसका मोबाइल डोंबिवली शहर में अंतिम समय चल रहा था! मृतदेह मिलने के बाद डोंबिवली के विष्णु नगर पुलिस ने इसकी जानकारी कोपरी पुलिस को दी, बाद में उमेश के परिवार ने आकर उसकी शिनाख़्त की!
उमेश के मृत शरीर पर धारदार हथियार से कई वार साफ दिख रहे थे! वही पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हत्यारो के खिलाफ मामला दर्जकर वारदात को अंजाम देने वालों की तलाश कर रही है! पुलिस ने बताया, कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का कारण, पता लगाया जा सकता है! फ़िलहाल मामले मे पुलिस, नेटवर्क के साथ-साथ सड़कों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.