संवाददाता -(इस्माइल शेख)
मुंबई – मालाड़ पश्चिम मालवनी पुलिस की हद मे गांजा तस्करी के आरोप मे पुलिस ने लगभग 2 लाख 77 हजार रुपये का गांजा जप्त करते हुए रंगे हाथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है!
पकड़े गए आरोपीयों मे एक पुरुष और दो महिलाएें शामिल हैं! उत्तर प्रादेशिक विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत के निर्देशों पर ज़ोन 11 के पुलिस उपायुक्त डॉ. एम. दहिकर ने निशानदेही करते हुए मालाड़ के मालवनी पुलिस को खास कर नशामुक्ती पर ठोस कार्रवाई के निर्देश दिये थे! जिसे अमल मे लाते हुए मालवनी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जगदेव कलपड़े ने महिला पुलिस उपनिरीक्षक उषा ठोसे, सहाय्यक पुलिस निरीक्षक राकेश पवार, पोलिस निरिक्षक अशोक बढ़े के साथ और कर्मचारियों को लेकर एक टिम गठित की है, जिसके तहत 27 वर्षिय शादाब खुर्शीद अहमद सिद्दीक़ी, 22 वर्षिय अफसाना शादाब सिद्दीक़ी और 47 वर्षिय रुबीना बाबू मियां सरदार को 13 किलो 850 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है! एफआईआ 532/19 मे धारा 8(क),20(ब),29 एनड़ीपीएस कानून के तहत गिरफ्तारी मे जप्त किये हुए माल की बाजार मुल्यांकन 2 लाख 77 हजार रुपये आंकी जा रही है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.