- सैर-सपाटे के लिए कर्फ्यू का उलंघन..
- वाधवान परिवार के सभी सदस्य गिरफ्तार..
- प्रधान सचिव पर जांच के आदेश..
विशेष संवाददाता- (नितिन तोरस्कर)
मुंबई- देशभर में ‘लॉकडाउन’ के बीच कानून का उलंघन करने वाले वाधवान परिवार के 23 सदस्यों पर मामला दर्ज, साथ ही मामले में प्रधान सचिव अमिताभ गुप्ता को तत्काल प्रभाव से अनिवार्य अवकाश पर भेजते हुए, मामले में दिए जांच के आदेश!
‘लॉकडाउन’ के दौरान डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल वाधवान और धीरज वाधवान सहित 23 लोगों को महाबलेश्वर जाने की अनुमति देने को लेकर महाराष्ट्र में मामला गरमा गया है! भाजपा की ओर से मामले को लेकर गृहमंत्री अनिल देशमुख से इस्तीफे की मांगा की है!
सैर-सपाटे के लिए कर्फ्यू का उलंघन..
आप को बता दें, कि महाराष्ट्र में ‘लॉकडाउन’ के तहत लोगों की चहल-पहल पर भादवी. की धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगा दी गई है! ऐसे में डीएचएफएल के प्रमोटर वाधवान परिवार ने राज्य के प्रधान सचिव द्वारा जारी पत्र को आधार बनाते हुए महाराष्ट्र के पर्यटन स्थल अपने परिवार के 23 सदस्यों संग घूमने गये हुए हैं! मामले में राज्य के प्रधान सचिव अमिताभ गुप्ता द्वारा जारी पत्र में वाधवान परिवार को अपने परिवार का सदस्य बताते हुए, उनके पारिवारिक एमर्जेन्सी का हवाला देकर खंडाला से महाबलेश्वर सफर करने की सहूलियत दी जाने की मांग की गई है!
वाधवान परिवार के सभी सदस्य गिरफ्तार..
सातारा जिलाधिकारी के आदेशानुसार, ‘लॉकडाउन’ के तहत प्रवेश बंदी की गई है! साथ ही ‘कोरोना’ वायरस के संक्रमण से लोगों के जिंदगी को खतरा हो रहा है, यह जानते हुए भी वाधवान परिवार के 23 सदस्यों ने कानून का उलंघन किया, इसके तहत 8 अप्रैल 2020 की सुबह 5:30 को सातारा जिले के पर्यटन स्थल महाबलेश्वर मे प्रवेश किया, इनके पास यहां आने के लिए किसी भी तरह की पारिवारिक अथवा मेडिकल इमर्जन्सी के बगैर कानून का उलंघन किया, साथ ही इस सिलसिले में जिला प्रशासन किसी भी तरह की सूचना नही दी, यह देखते हुए, 10 अप्रैल 2020 को सातारा जिला, सोनगिरवाडी तालूका की राजापूरकर क्षेत्र अधिकारी संगीता आदिनाथ चौगुले की शिकायत पर 46 वर्षीय आरोपी कपिल वाधवान, 68 वर्षीय अरुणा वाधवान, 41 वर्षीय वनिता वाधवान, 13 वर्षीय टिना वाधवान, 40 वर्षीय धीरज वाधवान, 19 वर्षीय कार्तिक वाधवान, 41 वर्षीय पूजा वाधवान, 16 वर्षीय युव्हिका वाधवान, 7 वर्षीय आहान वाधवान, 48 वर्षीय शत्रुघन घाग, 43 वर्षीय मनोज यादव, 45 वर्षीय मनोज शुक्ला वय, 45 वर्षीय अशोक वफेलकर, 48 वर्षीय दिवान सिंग, 42 वर्षीय अशोक मंडल, 33 वर्षीय लोहित फर्नांडिस, 30 वर्षीय जसप्रीत सिंग, 43 वर्षीय जस्टिन डिमेलो, 52 वर्षीय इंद्रकांत चौधरी, 42 वर्षीय एलिझाबेथ आययापिलाई, 42 वर्षीय रमेश शर्मा, 27 वर्षीय प्रदीप कांबळे, 39 वर्षीय तारका सरकार के साथ कुल 23 लोगों के खिलाफ गु.र.क्र.51/2020 के तहत भादवि की धारा 188, 269, 270, 34 के साथ आपत्ती व्यवस्थापन कानून 2005 की धारा 51(ब), साथरोग प्रतिबंधक कानून 1897 की धारा 2 में महाराष्ट्र कोविड-19 उपायोजना 2020 के नियम 11 के तहत मामला दर्ज किया गया है! इस मामले की तहकीकात पुलिस निरीक्षक बी.ए.कोंडूभैरी कर रहे हैं!
प्रधान सचिव पर जांच के आदेश..
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि राज्य के प्रधान सचिव अमिताभ गुप्ता को तत्काल प्रभाव से अनिवार्य छुट्टी दे दी गई है! उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी! साथ गृृृहमंत्री अनिल देशमुख ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए भाजपा नेेेेता किरिट सोमैया को करारा जवाब देते हुए केंद्र से प्रधान सचिव अमिताभ गुप्ता पर कार्रवाई की मांग करने को कहा है! गौरतलब है, कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं! राज्य में अब तक 1385 लोग इस बीमारी से संक्रमित पाये गये हैं, जिनका इलाज चल रहा है! शुक्रवार तक राज्य में 99 लोगों की मौत की खबर है!
मिली जानकारी के मुताबिक इस परिवार के सभी सदस्य महाबलेश्वर के एक फार्महाउस में थे जबकि कोरोना वायरस के चलते पुणे और सतारा जिलों को सील कर दिया गया है! इसके बावजूद वाधवान परिवार के लोग पांच कारों में सवार होकर खंडाला से महाबलेश्वर गये! आप को और अधिक जानकारी देते हुए बता दें, की कपिल वाधवान तथा धीरज वाधवान यस बैंक और डीएचएफएल धोखाधड़ी मामले में भी आरोपी हैं!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.