विशेष संवाददाता
मुंबई- महाराष्ट्र पुलिस पर खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक अतिशीघ्र पुलिस के कम से कम 364 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं!
महाराष्ट्र पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हालही में एक साथ राज्य पुलिस के कम से कम 364 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाये गए और चार की मौत हो गई! ज्यादा जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र राज्य में अब तक पुलिस के 2,218 अधिकारियों सहित 20,367 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 208 की संक्रमण से मौत हो चुकी है!
संक्रमण से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों में 21 अधिकारी शामिल हैं! और अधिक जानकारी के मुताबिक वर्तमान समय में राज्य पुलिसबल के 3,796 संक्रमित कर्मियों का इलाज चल रहा है, जबकि 16,363 कर्मी संक्रमण से ठीक हो गए हैं! साथ ही आप को यह भी जानकारी देते चलें कि राज्य की पुलिस ने कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम पर राज्य सरकार एवं केंद्र द्वारा जारी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 2,57,837 मामले दर्ज किये हैं और इस संबंध में 34,958 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया है!
आप को बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस ने कोविड-19 की रोकथाम वाली बीती अवधि के दौरान विभिन्न अपराधों के लिए 25 करोड़ रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किये हैं! इसके साथ ही महाराष्ट्र ही देश का ऐसा राज्य है जो अभी तक कोरोना वायरस से मौत के मामले में प्रथम स्थान पर बना हुआ है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.