नितिन तोरस्कर
मुंबई– मंगलवार 30 जून को राज्य के नवनियुक्त मुख्य सचिव संजय कुमार ने सेवा निवृत्त मुख्य सचिव अजोय मेहता के पास से पद स्वीकार किया! इस मौके पर राज्य के मुख्य सचिव संजय कुमार ने अपने सहकर्मियों के साथ संवाद में कहा कि ‘कोरोना की रोकथाम पर जारी उपाय योजना पर प्रभावी अमल कराते हुए, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का काम किया जाएगा!’ साथ ही उन्होंने कहा कि ‘कृषि के लिए खरीफ सीजन पर बनाई गई योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी!’
मौके पर विभिन्न विभागो के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव एवं सचिव उपस्थित रह कर नवनियुक्त मुख्य सचिव संजय कुमार को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी! रिटायर अजोय मेहता ने पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया!
मुख्य सचिव पद स्वीकारने के बाद संजय कुमार ने कहा, कि ‘राज्य में पिछले चार महीनों से राज्य प्रशासन के विभिन्न विभाग ‘कोरोना’ संकट पर प्रभावी मुकाबला कर रहा है! ‘कोरोना वायरस’ की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के मार्गदर्शन पर जारी उपाययोजनाओं को प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएगा! राज्य की अर्थव्यवस्था को गती देने के लिए कृषि विभाग के लिए जारी खरीफ सीजन पर बनाई गई योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी!’ उन्होंने यह भी बताया, कि ‘राज्य में बरसात का मौसम शुरू हो चुका है! इसमें राग का प्रमाण बढ़ने का खतरा है, इसे रोकने के लिए जरुरी कदम उठाए जाऐंगे!’
Mumbai Police: ड्यूटी छोड़कर भागने वाले पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज
आप को मुख्य सचिव संजय कुमार के बारे अधिक जानकारी देते हुए बता दें की, संजय कुमार भारत सरकार की सेवा 1984 बैच के अधिकारी हैं! अब तक इन्होंने अपनी 36 साल की सर्विस में विभिन्न सरकारी पदों पर रह कर काम किया है! 1985 में अमरावती जिले के सहायक जिलाधिकारी के तौर पर इनकी सरकारी महकमें में शुरूआत हुई थी! उसके बाद बुलढाणा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हुए! फिर बीड, उस्मानाबाद, औरंगाबाद जिलाधिकारी के तौर पर उन्होंने कामकाज संभाला!
1997 में राज्य के उपमुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी, उपमुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव, झोपडपट्टी पुर्नवसन प्राधिकरण के सदस्य सचिव, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल के सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एकात्मिक बाल विकास प्रकल्प के लिए जागतिक बैंक के प्रकल्प समन्वयक, उर्जा नियामक आयोग के सचिव, पुणे महापालिका आयुक्त, राज्य गोदाम महामंडल अध्यक्ष, औरंगाबाद विभागीय आयुक्त, स्कूली शिक्षण, उच्च व तंत्रशिक्षण, अल्पसंख्याक विभाग के प्रधान सचिव के तौर पर उन्होंने कार्यभार संभाला, साथ ही महिला व बालकल्याण, गृहनिर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के तौर पर भी पदभार संभाला,उन्हें गृह विभाग का अतिरीक्त कार्यभार भी सौंपा गया था!
“लॉकडाउन” की आड़ में अंधाधुंध अवैध निर्माण, महाराष्ट्र CM लें संज्ञान, करें दंडात्मक कार्यवाही!!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.