महाराष्ट्र की राजनीति में सेंधमारी के आसार, रामदास आठवले ने दिया शरद पवार को NDA में शामिल होने का सुझाव!!

नितिन तोरस्कर
मुंबई-
आरपीआई (A) गुट के प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने का सुझाव दे दिया! साथ ही उन्होंने कहा की, शरद पवार के अनुभव से महाराष्ट्र और देश दोनों को विकास में लाभ मिलेगा!

Covid-19 के इलाज पर दिल्ली ICMR की ओर से दवाइयों की सिफारिश, महाराष्ट्र में परीक्षण के लिए समिति का गठन!!

Advertisements

सोमवार को आठवले ने अपने बयान में कहा, कि “पवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ आ जाना चाहिए! दोनों नेताओं के बीच अच्छे रिश्ते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पवार का सम्मान भी करते हैं! हाल ही में चीन से जुड़े मुद्दों सहित कई विषयों पर शरद पवार ने भी सकारात्मक रूख व्यक्त किया है!”

Mumbai BMC: भ्रष्टाचारी P/N वार्ड के अफसरों को सफल भ्रष्ट का राष्ट्रीय पुरस्कार!!

रामदास आठवले ने कहा, कि “शरद पवार के NDA में शामिल होने से उनके अनुभव का देश और महाराष्ट्र दोनों को लाभ मिलेगा!” साथ ही उन्होंने यह भी कहा की, यह उनकी निजी राय है, लेकिन अवसर आने पर वे इस बारे में राकांपा नेता से बात कर सकते हैं! महाराष्ट्र की राजनीति पर अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया, कि “अगर ऐसा होता है तो महाराष्ट्र में भाजपा, राकांपा और आरपीआई की महायुति बनेगी!”

Mumbai BMC: P/N वार्ड के भ्रष्टाचार में एक और नगीना जुड़ गया, उन्हें पुरस्कृत करने के लिए काफी है यह अवैध निर्माण!!

Maharashtra: राज्य में पुलिस भर्ती का ऐलान, शहरी एवं ग्रामीण युवा-युवतियों के लिए सुनहरा मौका- उप मुख्यमंत्री अजित पवार

वहीं, दूसरी तरफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(NCP) अध्यक्ष शरद पवार ने एक बयान में कहा था, कि “महाराष्ट्र की सरकार बनाने के लिए सन् 2014 में भाजपा को बाहर से समर्थन देने की उनकी पेशकश एक ‘राजनीतिक चाल’ थी! जिसका मकसद शिवसेना को भाजपा से दूर रखना था! शरद पवार यह स्वीकार कर चुके हैं की, उन्होंने भाजपा और शिवसेना के बीच गठबंधन को तोड़ने के लिए यह कदम उठाया था!

21 वर्षीय बहू के साथ 65 वर्षीय ससुर ने रचाई शादी, कारण…..

लंबे समय से गठबंधन में रहने वाले भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर तनाव पैदा हो गया था! जो पिछले साल के राज्य विधानसभा चुनावों के बाद दोनों ही पक्षों ने विपरीत राजनीति का रास्ता अपनाकर अलग हो गए थे! अब इसे फिर से मिलाने और राज्य की सरकार में शामिल होने और शामिल करने के लिए भाजपा के सहयोगी दल आरपीआई की ओर से शरद पवार को लुभाने की कोशिश की जा रही है!

विकास दुबे मामले में दो फरार आरोपियों को महाराष्ट्र ATS ने किया गिरफ्तार!!

हालांकि शरद पवार ने यह भी कहा, कि “पिछले साल के विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा नेताओं ने राज्य में देवेंद्र फडणवीस सरकार को समर्थन देने के लिए उनसे संपर्क किया था! लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि NCP भाजपा के साथ नहीं जाएगी और अगर संभव हो सका तो, वह शिवसेना के साथ सरकार बनाएगी या विपक्ष में बैठेगी!”

Maharashtra: “सारथी” को मिला 8 करोड़ रुपये का पैकेज, सिर्फ 2 घंटे में उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने जारी किए निर्देश!!

आप को बता दें की, यह सारी राजनीति भाजपा को खुश करने और कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के मकसद से आठवले द्वारा बयानबाजी की जा रही है! फिल्हाल महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मिलकर महाविकास उघाडी के गठबंधन में राज्य की सरकार चला रही है! इसमें राज्य और केंद्र के बीच काफी खटास के बावजूद लयबद्ध तरीके से सरकार का चलाना विपक्ष के लिए सरकार गिराने की रणनीति में रोडा बन रही है! गठबंधन में मुख्य भूमिका निभाने वाले शरद पवार ने शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के एक साक्षात्कार में कहा, “भाजपा को इस बात में यकीन नहीं है कि गैर भाजपाई दलों को लोकतांत्रित व्यवस्था में काम करने का अधिकार है!”

Mumbai BMC: मनपा और राज्य शासन के आदेशों का उल्लंघन, पी/नार्थ वार्ड बना भ्रष्टाचार का अड्डा, “कंटेन्मेंट” ज़ोन मे बना अवैध निर्माण!!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading