नूर मोहम्मद शेख
मुंबई- भारत सरकार द्वारा चायना के विरोध में 59 मोबाइल एप्लिकेशन (Mobile Application) को बैन कर दिया है! जिसमें फोटो एडिटिंग से लेकर फाइल शेयरिंग तक कई ऐप्स मौजूद थे! हमारा काम इन एप्लिकेशन के जरिए आसान हो जाया करता था! लेकिन हम आपको बता दें कि, ऐसी ही गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर कई मेड इन इंडिया (made in india Application) एप्स भी मौजूद है, जिसे इस्तेमाल करके आपको इन चायनीज ऐप्स की ज़रूरत महसूस नहीं होगी और आपका काम आसान हो जाएगा!
महाराष्ट्र के नवनियुक्त मुख्य सचिव संजय कुमार ने संभाला अपना पदभार
Browser:- ब्राउज़र के लिए आप मेड इन इंडिया के (Jio Browser) जियो ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं! इसका इस्तेमाल काफी सिक्योर और (Android) एन्ड्रोयड के लिए आसान है!
Education Application:- एजुकेशन मोबाइल एप्लिकेशन के तौर पर आप अपने बच्चों या स्टूडेंट्स के लिए इंडियन ऐप BYJU’S, Unacademy, Vedantu: Live और Doubtnut: NCERT जैसे ऐप्स डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं!
File Transfer:- अगर आप अब तक फाईल ट्रांसफ़र के लिए Shareit का इस्तेमाल कर रहे थे तो इसके बदले अब आप Xender ऐप का इस्तेमाल कर सकते है! इस ऐप को गेम और मूवी जैसे हैवी फाइल को शेयर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है!
Mumbai: ड्यूटी छोड़कर भागने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज
Photo Editing Application:- भारत में बैन की गई ऐप्लिकेशन में फोटो फिल्टर ऐप भी मौजूद है! फोटो एडिटिंग के शौकीन अब इंडियन ऐप LightX का इस्तेमाल कर सकते हैं! इसमें कई शानदार एडिटिंग फीचर्स दिए गए हैं! इस ऐप की मदद से फिल्टर लगाने के साथ-साथ आप किसी भी फोटो का कलर करेक्शन भी कर सकते हैं!
Music Application:– गाने सुनने के शौकीन हैं तो, कई इंडियन म्युज़िक ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं! फोन में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से Gaana, Jio Saavn और Wynk Music जैसी ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं! जानकारी के लिए बता दें कि इन एप्लिकेशन्स में आप फ्री में गाने सुन सकते हैं और साथ ही अपनी खुद की प्लेलिस्ट भी बना सकते हैं!
Movies And live Show:- मूवीज या ऑनलाइन शोज़ के लिए, आपके पास कई इंडियन ऐप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद है! यूज़र्स अपने फोन में भारत में बने ZEE5, SonyLIV, Hungama, TVFPlay और ALT Balaji के एप्लिकेशन से वेब सीरीज़ और मूवीज़ का लुत्फ ले सकते हैं! जिसके लिए उन्हें सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा!
“लॉकडाउन” की आड़ में अंधाधुंध अवैध निर्माण, महाराष्ट्र के CM लें संज्ञान, करें दंडात्मक कार्यवाही!!
Shopping Application:- अगर आप अबतक शॉपिंग के लिए Shein जैसी वेबसाइट को डाउनलोड किया हुआ था, तो बता दें की, शॉपिंग (Shopping) के लिए सबसे पॉप्युलर ऐप्लिकेशन फ्लिपकार्ट (flip kart) का यूज़ कर सकते हैं! इसके अलावा आप स्नैपडील (Snap deal) और टाटा क्लिक (Tata click) जैसे शॉपिंग ऐप्लिकेशन (Shopping Application) अपने एंड्रौयड फोन (Android Phone) पर गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड (Download) कर सकते हैं!
मुंबई में “लॉकडाउन” का पहरा हुआ सख्त, पुलिस कर रही है वाहनों को जप्त live news click And watch video
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.