भायखला पुलिस की हो रही है सराहना, 24 घंटों के भीतर संपूर्ण रिकवरी के साथ 3 आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

24 घटों के भीतर चोरी का सारा सामान और सारा रुपया पैसों के साथ गुजरात राज्य से 3 आरोपियों की गिरफ्तारी पर भायखला पुलिस की सराहना की जा रही है। (Mumbai Police)

इस्माइल शेख
मुंबई
– घर में सोने के जेवरात और रुपये पैसों की चोरी में गिरफ्तारी को लेकर, भायखला पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के महज 24 घटों के भीतर चोरी का सारा सामान और रुपया पैसों के साथ 3 आरोपियों को गुजरात राज्य से गिरफ्तार कर लिया है। इस गिररोह ने एक ही घर में कई बार सेंधमारी की थी। हालांकि पुलिस को शिकायत देरी से मिली, लेकिन भायखला पुलिस ने जांच का ऐंगल ऐसे खंगाला की दूध का दूध पानी का पानी हो गया। इस संपूर्ण कार्रवाई की पुलिस महकमें बड़ी चर्चा हो रही है। (Gujrat state)

परिमंडल- 3 के पुलिस उपायुक्त योगेशकुमार गुप्ता ने भायखला पुलिस द्वारा 24 घंटों के भीतर 40 लाख 18 हजार 800 रुपये की संपूर्ण रिकवरी के साथ 3 आरोपियों की गुजरात राज्य से गिरफ्तारी पर भायखला पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों की सराहना की है। उन्होंने गिरफ्तार आरोपियों के बारे जानकारी देते हुए बताया, कि तीनों ही 19 से 22 वर्ष के बीच के युवा आरोपी बेरोजगार है। एक छोटी बच्ची के माध्यम से चोरों ने लगातार शिकायतकर्ता अब्दुलकादर के घर से सोने चांदी के जेवरात और पैसों की कुल 40 लाख 18 हजार 800 रुपये की चोरी की थी! भायखला पुलिस ने समय रहते सारा माल संपूर्ण तरीके से रिकवर कर लिया।

Advertisements

भायखला पुलिस ने दी जानकारी

भायखला पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चिमाजी अढाव ने बताया, कि मझगांव के व्हिलेज व्हिला इमारत में रहने वाले 40 वर्षीय व्यापारी अब्दुलकादर शब्बीर गोघावाला ने उनके घर से 4 लाख 5 हजार का सोने के गहने और 10 लाख रुपये कैश कुल मिलाकर 14 लाख 5 हजार की चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसपर हमने गु.र.क्र. 734/22 में भारतीय दंड संहिता क c ी धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

अंधविश्वास का खेल..

जांच में पता चला, कि इसके पहले फ़रवरी से सितंबर के बीच भी चोरी हुई थी। लेकिन घर का वातावरण धार्मिक होने के कारण उन्हें लगा, कि कोई अदृश्य शक्ति है जो घर से रुपया पैसा गायब कर रही है। इस कारण उन्होंने पुलिस में इसकी रिपोर्ट नहीं कराई। उस वक्त 501 ग्राम सोने के और 5 ग्राम चादी के गहने गायब हुए थे कुल 26 लाख 13 हजार 800 रुपये का माल फरवरी से सितंबर के बीच गायब हो गया था। पुलिस के सामने अब कुल 40 लाख 18 हजार 800 रुपये की चोरी का मामला बना हुआ था। (Maharashtra News)

इसे भी पढ़ें :- Mumbai: मालाड़ के जिम ट्रेनर पर युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज, हो गया गिरफ्तार

भायखला पुलिस थाने के क्राईम डिटेक्शन के सहायक पुलिस निरीक्षक सुहास माने और पुलिस उपनिरीक्षक सचिन पाटिल की टीम ने जांच में पाया, कि अब्दुलकादर के परिवार में एक छोटी बच्ची भी शामिल है। जो उनके यहां मुंबई में पढाई करने के लिए आई है। जब उससे पूछताछ और कॉन्टेक खंगाला गया तो उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया, कि वह अपने भाईयों की मदद कर रही है। उनके हालात अच्छे नहीं है। उसने यह भी बताया, कि सोने चांदी और कैश पैसे उसी ने चुराकर गुजरात के अपने गांव में रहने वाले भाईयों को देरही थी। (Crime Detection)

भायखला पुलिस, मुंबई पुलिस, संपूर्ण रिकवरी,
चोरी हुए सामान की संपूर्ण रिकवरी

निकले सब रिश्तेदार..

मामले में गुजरात राज्य के बेगमपुरा से 19 वर्षीय हुसैन जुर्जर पत्रावाला और 22 वर्षीय हुसैन मुर्तजा बॉम्बेवाला तथा 22 वर्षीय आरोपी अब्बास आदम अत्तारी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में गिरफ्तार सभी आरोपी और शिकायतकर्ता आपस में पारिवारिक रिश्तेदार हैं। इनके पास से 552 ग्राम सोने और चांदी के गहने और 10 लाख रुपया कैश बरामद किया गया है। मामले में संपूर्ण रिकवरी के साथ दूसरे राज्य से गिरफ्तारी वो भी 24 घटों के भीतर को लेकर पुलिस महकमें में भायखला पुलिस की सराहना की जा रही है। मामले की और अधिक तहकीकात भायखला पुलिस कर रही है। (Crime News)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

1 thought on “भायखला पुलिस की हो रही है सराहना, 24 घंटों के भीतर संपूर्ण रिकवरी के साथ 3 आरोपी गुजरात से गिरफ्तार”

  1. Pingback: नरबलि: अफ्रीका में काला जादू, मुंबई में मासूम बच्ची की बलि, एक पर्चे ने खोला राज mumbai, News, क्राईम, देश वि

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading